Mumbai police busts mephedrone unit in Gujarat: मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले में एक मेफेड्रोन या एमडी ड्रग्स की मैनुफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके से 1026 करोड़ की कीमत की लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।

एक अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की वर्ली यूनिट ने 13 अगस्त को गुजरात के अंकलेश्वर शहर में एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट पर छापा मारकर 513 किलोग्राम सिंथेटिक दवा जब्त की थी। अधिकारी ने कहा कि एएनसी टीम ने ड्रग यूनिट के मालिक गिरिराज दीक्षित को भी गिरफ्तार किया है, जो केमिस्ट्री में मास्टर डिग्रीधारक है।

नारकोटिक्स सेल के मुताबिक, यूनिट के मालिक के अलावा इस केस में पुलिस ने एक महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें से 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दो आरोपियों को एंटी नारकोटिक्स सेल की कस्टडी में रखा गया हैं।

मुंबई के नालासोपारा के गोदाम से इसी गिरोह के पास से इससे पहले 1 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। अब तक पुलिस द्वारा करीब 2046 करोड़ की एमडी दवाएं बरामद की जा चुकी हैं और 7 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इस अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से बरामद एमडी ड्रग्स की कुल कीमत 2400 करोड़ से अधिक है।

पुलिस के मुताबिक, इन एमडी ड्रग्स को गुजरात की फैक्ट्री में बनाकर अहमदाबाद-मुंबई हाईवे से वसई, नालासोपारा के गोदामों में ट्रकों और ऑटो-रिक्शा के जरिए लाया जाता था। फिर इन नशीले पदार्थों की तस्करी इन गोदामों से मुंबई के अलग-अलग ड्रग पेडलर्स को की जाती थी। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने कहा कि उसने मार्च 2022 में दर्ज एक ड्रग मामले के संबंध में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।

एएनसी के पुलिस उपायुक्त के अनुसार, दत्ता नलवाडे ने बताया कि इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बयान ने ही उन्हें गुजरात से जोड़ा। उन्होंने बताया कि जिस आरोपी को मंगलवार, 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है, वह केमिस्ट्री सब्जेक्ट में मास्टर्स की डिग्री रखता है और वही मेफेड्रोन तैयार कर अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था।