MP kathawachak jitendra shashtri News In Hindi: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने कथावाचक पति को कथित शिष्या के साथ पकड़ लिया। इसके बाद भड़की महिला पुलिस के साथ उसके घर पहुंच गई, जहां जमकर हंगामा हुआ। अब इस घटना का वीडियो भी वायरल है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
MP के शाजापुर का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना एमपी के शाजापुर की है। शख्स धार्मिक कार्यक्रमों में कथावाचन का काम करता है। बताया गया है कि उसकी पत्नी रक्षाबंधन के चलते अपने मायके गई हुई थी लेकिन जब घटना वाले दिन वह अचानक घर लौटी तो पति को दूसरी महिला के साथ घर में पाया।
कथावाचक ने महिला को बताया ‘शिष्या’
कथावाचक की पत्नी ने महिला के बारे में पूछा तो कथावाचक ने उसे अपनी शिष्या बताने लगा, जिसके बाद मामला बढ़ गया। पहले तो महिला और कथावाचक की पत्नी के बीच कहासुनी हुई लेकिन फिर बात मारपीट तक जा पहुंची। दोनों महिलाओं के बीच पुलिस के सामने ही हाथापाई और गाली-गलौज होने लगी, जिसके बाद पुलिस को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।
रक्षाबंधन के चलते कथावाचक की पत्नी गई थी मायके
कथावाचक की पत्नी ने शिकायत में बताया कि जब वह अपने मायके में थी, तभी जानकारी हुई कि उनका पति किसी दूसरी महिला के साथ घर पर है। ऐसे में वह तुरंत पुलिस के साथ अपने ससुराल पहुंची। महिला ने जब अपने पति से घर का दरवाजा खोलने को कहा तो पति ने मना कर दिया, हालांकि जब पुलिस ने तलाशी ली तो कमरे के अंदर से उनकी कथित शिष्या निकली। हालांकि, अब इस घटना में पुलिस जांच कर रही है।