मध्य प्रदेश की जावर पुलिस ने रेप के मामले में दस साल से फरार चल रहे आरोपी को बिहार से धर दबोचा है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी इन दस सालों में जादूगर बन चुका था। जब पुलिस ने उसे दबोचा तब वह पटना में जादू दिखाकर मंच से नीचे उतरा था। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम भी था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, साल 2007 के एक मामले में सुरगांव बंजारी के रहने वाले आरोपी नानकराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। जब केस दर्ज हुआ तो नानकराम को गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उसे कोर्ट ने जमानत दे दी। आरोपी नानकराम ने इसी बात का फायदा उठाया और कोर्ट में पेश होने से पहले ही फरार हो गया। कई सालों तक पुलिस को उसकी कोई खबर नहीं लगी।
मामले में खंडवा जिले की जावर पुलिस के टीआई शिवराम जाट ने बताया कि साल 2007 में नानकराम पर रेप का आरोप लगा था, लेकिन जमानत के बाद फरार हो गया था। हाल ही के दिनों में हेड कांस्टेबल को मुखबिर द्वारा पता चला कि आरोपी नानकराम अब मुजफ्फरपुर में रह रहा है। साथ ही पता चला कि इस समय वह पटना में जादूगर बनकर शो कर रहा है।
टीआई शिवराम जाट के मुताबिक, सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को पटना भेजा गया तो वहां जादूगर के होने की पुष्टि हुई। पुलिस की टीम जादूगर नानकराम के शो में पहुंची और पूरे एक घंटे तक जादू देखा। फिर जैसे ही शो खत्म हुआ और नानकराम मंच से नीचे उतरा तो पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दस सालों की फरारी के दौरान लखनऊ, एमपी के ग्वालियर और मुजफ्फरपुर में रहा। फिर एक जादूगर की संगत में उसने भी जादू सीखा और सम्राट जादूगर के नाम से शो करने शुरू किये। शुरुआत में नानकराम ने लखनऊ को अपना ठिकाना बनाया और पूरा ग्रुप तैयार किया। पुलिस के मुताबिक, साल 2019 में नानकराम अपना जादू दिखाने एमपी के खरगोन भी पहुंचा था।
