मध्य प्रदेश के दतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रथ यात्रा के दौरान 6 साल के भूखे बच्चे द्वारा बार-बार खाने के लिए पैसे मांगने से झल्लाए एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी हेड कांस्टेबल रवि शर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्वालियर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी रवि शर्मा को मंगलवार को एक बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। शर्मा ने कथित तौर पर दतिया में लड़के का गला घोंट दिया, जहां उसे ड्यूटी पर भेजा गया था। आरोपी कांस्टेबल ने वारदात को अंजाम देने के बाद बच्चे के बेजान शरीर को कार में डाल दिया और फिर शव को एक सुनसान जगह पर फेंक कर ग्वालियर चला गया।
दतिया के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, बीते दिनों पंचशील नगर निवासी संजीव सेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा रथ यात्रा के बाद लापता हो गया था। जांच के दौरान ग्वालियर पुलिस ने दतिया पुलिस को एक लड़के के शव की जानकारी दी, जो छह मई को साइंस कॉलेज से बरामद हुआ था।
दतिया एसपी ने कहा जांच में हमें सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें रवि शर्मा की कार को अपराध स्थल से गुजरते हुए देखा गया था। इस संबंध में हुई पूछताछ में रवि शर्मा ने कहा कि उन्हें दतिया में रथ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर भेजा गया था। फिर वह अपनी कार में दो अन्य पुलिस कांस्टेबलों के साथ ग्वालियर लौट आया था।
एसपी ने कहा कि शुरू में उसने (कांस्टेबल शर्मा) अपनी बात पर जोर देकर कहा कि जब उसने कार की डिक्की खोली तो उसे शव दिखाई दिया। जिसे किसी और ने रखा था, फिर उसने रास्ते में फेंक दिया। लेकिन जब उससे सख्त पूछताछ की गई और वीडियो फुटेज दिखाया गया, जिसमें लड़का उससे कुछ पूछ रहा था तो पुलिसकर्मी शर्मा ने कथित तौर पर जुर्म कबूल कर लिया।
अधिकारी के अनुसार, “शर्मा ने बताया कि जब लड़का खाने के लिए पैसे मांग रहा था तो वह काफी तनाव में था। भूख लगने के कारण लड़का बार-बार पैसे मांगता रहा। इस दौरान शर्मा उस लड़के को अपनी कार के पास ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को डिक्की में डाल दिया”। अब इस मामले में आरोपी कांस्टेबल रवि शर्मा को धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है।