Bhopal Murder: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में सड़क किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ ने शनिवार दोपहर अपने सहायक के सिर पर कलछी से वार कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

शेफ के तौर पर काम करता था आरोपी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपी शेफ को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (जोन-4) जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अपराध करने वाले की पहचान भोपाल निवासी राजा (35) के रूप में हुई है। वह खजूरी सड़क इलाके में सड़क किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में शेफ के तौर पर काम करता था।

यह भी पढ़ें – Bengaluru News: फोन लाउडस्पीकर पर डाल… पत्नी को रिश्तेदार का कॉल आया तो भड़का पति, गला घोंटकर की हत्या

खाना बनाने में उसका साथ शब्बीर (35) नाम का व्यक्ति देता था। पुलिस को पता चला है कि शब्बीर एक साल से रेस्टोरेंट में काम कर रहा था और रेस्टोरेंट की देखभाल के लिए चौबीसों घंटे यहीं रहता था। डीसीपी ने बताया कि शनिवार सुबह दोनों के बीच सबकुछ ठीक था। फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। लेकिन मामला सुलझ गया।

यह भी पढ़ें – एक ही डिग्री पर 18 साल से सरकारी नौकरी कर रही थीं दो जुड़वां बहनें, लाखों की उठाई सैलरी, ऐसा खुला पूरा मामला

अधिकारी के अनुसार दोपहर 3:30 बजे उनके बीच फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद राजा ने शब्बीर के सिर पर कलछी से वार किया। हमले के कारण शब्बीर गिर गया और कुछ मिनट बाद उसकी मौत हो गई। राजा शव के पास बैठा रहा, उसने कहा कि उसका शब्बीर को मारने का इरादा नहीं था।

पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?

हत्या की सूचना मिलने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि राजा शब्बीर के शव के पास बैठा है। उन्होंने राजा को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। राजा ने प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को बताया कि उसने शब्बीर को कलछी से मारा था और उसका उसे मारने का इरादा नहीं था। पुलिस ने कहा कि घटना की आगे की जांच जारी है।