Bihar News : बिहार (Bihar) के अरवल (Arwal) जिले में छेड़खानी के विरोध में उतरी एक महिला को उसकी बेटी सहित जिंदा जला दिया गया। जानकारी के मुताबिक नंद कुमार महतो (Nand Kumar Mahto) नाम के शख्स ने अपने ही गांव के दोस्त की पत्नी और बेटी को इसलिए जिंदा जला दिया कि वह आरोपी द्वारा की गयी छेड़खानी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी। गौरतलब है कि दोपहर में जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे यह कहकर लौटा दिया था कि लिखित में शिकायत दे या पंचायत बुलाए और और उसमें खुद शामिल हो।

महिला के साथ की थी छेड़खानी

आरोपी नंद कुमार महतो (Nand Kumar Mahto) की नजर सुमन देवी (Suman Devi) (32) नाम की महिला पर थी और वह पहले भी कई बार उसके साथ छेड़खानी कर चुका था। सोमवार की रात शराब के नशे में वह घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी पीड़िता ने इसका विरोध किया और उसे घर से बाहर कर दिया। आरोपी ने उसे बाद में देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। रात के करीब 11 बजे फिर वहां लौटा और घर में आग लगा दी। जिससे दोनों मां बेटी झुलस गयी। सुमन देवी और उनकी बेटी राधिका कुमारी को सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई और बेटी की हालत गंभीर है।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि सदर अस्पताल में दिए बयान में पीड़िता ने अपनी आपबीती और घटनाक्रम का खुलासा किया है। नंद कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका के पति को हाल ही में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।