Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाश को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देने आए 3 और बदमाशों की हालत गंभीर है। उन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। गुस्साएं लोगों को आरोप है कि इन बदमाशों (Criminals) ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद भागते वक्त एक कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी। फिर भीड़ ने खदेड़ कर 5 में से 4 लुटेरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (Police) ने भीड़ के चंगुल से बदमाशों को छुड़ाया और अस्पताल (Hospital) ले गई, जहां एक की मौत हो गई।
ताजपुर बाजार (Tajpur Market) की घटना
दरअसल, ये बदमाश ताजपुर बाजार (Tajpur Bazar) में ज्वेलरी व्यवसायी की दुकान से लूटपाट कर भाग रहे थे। व्यवसायी ने जोर-जोर से आवाज लगाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया। फिर बदमाशों की लात-घूंसे से जमकर पिटाई किया। गुस्साई भीड़ ने लुटेरों की 2 बाइक में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि 2 और बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
आरोपी लुटेरों (Accused) की हुई पहचान
वहीं, भीड़ की पिटाई से मरने वाले बदमाश की पहचान समस्तीपुर (Samastipur) के मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल लुटेरों में चांद संखनी दलसिंहसराय निवासी शुभम कुमार, हसनपुर निवासी चंदन कुमार और उजियारपुर निवासी अंशु राज के रूप में हुई। बदमाशों (Criminal) ने भगते वक्त जिस कपड़ा दुकानदार को गोली मारी थी उसकी पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई।
गुस्साईं भीड़ ने किया सड़क (Road Jam) जाम
दिनदहाड़े बीच बाजार (Tajpur Bazar) हुई इस वारदात के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ व्यवसायी ने नीम चौक के पास एनएच 28 को जाम कर दिया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साएं लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी किया। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ताजपुर बाजार (Tajpur Bazar) में आए दिन दुकानदारों के साथ लूट की घटनाएं होती है। इसके बावजूद पुलिस (Police) लूटेरों (Criminal) को नहीं पकड़ रही है।