लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया में केंद्रिय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिस्टल मंत्री के बेटे की बताई जा रही है। वह बीजेपी का कार्यकर्ता था। घटना सुबह चार बजे हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या मंत्री के घर पर हुई। इसलिए मामले को लेकर हर तरफ चर्चा बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक विनय और विकास अच्छे दोस्त थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच विकास ने फेसबुक पर फ्लाइट में बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। उसने टिकट की भी फोटो शेयर की है। दावा किया जा रहा है कि वह 31 अगस्त की शाम को ही दिल्ली के लिए निकल गया था। एक तरह से यह सबूत है कि घटना के वक्त वह अपने घर पर मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार, मृतक मंत्री के बेटे के साथ ही रहता था।

हत्या के बाद परिजनों ने दी तहरीर

हत्या के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि शव बेड के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना के वक्त मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे। मृतक के परिजनों ने अजय, अंकित और शमीम पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने तहरीर दे दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके से बरामद हुई विकास किशोर की पिस्टल

डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने बताया कि रात में गोली चली है और विनय को सिर में गोली लगी है जिससे उसकी मौत हुई है। रात में तीन से चार लोग थे जिन्होंने साथ में खाना भी खाया है। मौके से एक पिस्तौल मिली है जो विकास किशोर की है। पिस्टल को जांच के लिए भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी भी है जिससे सर्च किया जा रहा है। फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं लग पाया है।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले- जो सच वह सामने आएगा

वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा क‍ि क्‍या घटना हुई है ये तो जांच का व‍िषय है। मुझे जब पता चला तो मैंने कम‍िश्‍नर को फोन कर घटना की सूचना दी। शव पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जो सच होगा वो सामने आएगा।

अपने आवास पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद की है, वह मेरे बेटे विकास किशोर की है। पुलिस जांच कर रही है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। विकास किशोर घटना के समय निवास पर नहीं था। मंत्री ने कहा कि पुलिस ने उसके दोस्तों और घटना के समय वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया।