Indore Honeymoon Couple News: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंसी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आ गया है। अब तक लापता मानी जा रही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या कराने के आरोप लग रहे हैं। मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि सोनम ने खुद ही यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल उन्हें सखी – वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर करने का आरोप
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एल आर बिश्नोई और वरिष्ठ अधिकारी आई नोंग्रांग के अनुसार, पत्नी पर अपने पति राजा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर करने का आरोप है। दंपति हाल ही में अपने हनीमून के लिए मेघालय गए थे।
डीजीपी ने कहा, “एक व्यक्ति को यूपी से उठाया गया था, और अन्य दो अभियुक्तों को SIT द्वारा इंदौर से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कुछ और लोगों का नाम दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि राजा की पत्नी ने उन्हें काम पर रखा था।” उन्होंने बताया कि सोनम ने नंदगंज पुलिस में आत्मसमर्पण किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – खुद सरेंडर करने पहुंची सोनम… मेघालया हनीमून मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट, पत्नी पर कत्ल का आरोप, हायर किया था सुपारी किलर
अधिकारी के बयान के बाद सोनम पर सीधे तौर पर पति की हत्या के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह बेटी को कातिल मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने मेघालय की पुलिस पर कहानी रचने का आरोप लगाया है और पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे उसपर विश्वास है। वो अपने पति की हत्या नहीं करा सकती। दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी। मेघालया सरकार शुरू से ही इस मामले में झूठ बोल रही है। मेरी बेटी बीती रात गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची और उसने खुद ही अपने भाई को ढाबे वाले के फोन से कॉल किया।”
सीबीआई जांच में सारी सच्चाई सामने आएगी
उन्होंने कहा, ” पुलिस उस ढाबे पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। मैं अपनी बेटी से बात भी नहीं कर पाया। मेरी बेटी भला ऐसा क्यों करेगी? मेघालय की पुलिस झूठ बोल रही है। सोनम खुद ही गाजीपुर पहुंची है। वो मेघालय में गिरफ्तार नहीं हुई है। हम मध्य प्रदेश सीएम और फिर गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच का अनुरोध करने की सोच रहे हैं। मेघालय पुलिस कहानियां बना रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दें, पुलिस स्टेशन (मेघालय में) के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे … “