Ludhiana Blue Drum News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज ड्रम हत्याकांड के बाद बुधवार को लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक नीले रंग के ड्रम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शव के अंगों को रस्सी से बांधा गया था। इसके बाद उसे चादर में लपेटा गया और फिर प्लास्टिक की बोरी में डालकर नीले रंग के ड्रम में भर दिया गया।
दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह मामला तब सामने आया, जब शेरपुर इलाके के एक खाली प्लॉट में कूड़ा बीनने वालों की नजर ड्रम पर पड़ी। सूचना मिलने पर डिवीजन नंबर 6 पुलिस मौके पर पहुंची। डिवीजन नंबर 6 थाने की एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि कूड़ा बीनने वाले ड्रम को अपने साथ ले जाना चाहते थे और इसी इरादे से वे ड्रम के पास गए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें दुर्गंध आई, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने कहा, “पुलिस ने ड्रम से बोरी निकाली, जिसमें एक व्यक्ति का शव मिला, जो करीब 40 साल का लग रहा था। शव चादर में लिपटा हुआ था और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शव सड़ने लगा है और इसलिए संदेह है कि व्यक्ति की मौत कम से कम दो दिन पहले हुई होगी।”
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और पीड़ित और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में ऐसा ही मामला मेरठ से भी सामने आया था। मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत का शव, जिसके कई टुकड़े कर दिए गए थे नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से जमा हुआ मिला था।
नीले ड्रम शव में डालकर सीमेंट से जमा दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उनकी हत्या कर दी थी। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद पहाड़ों में छुट्टियां मनाने चले गए थे। हालांकि, वहां से लौटने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया था। मौजूदा समय में दोनों मेरठ जेल में बंद हैं।