ओडिशा के बालासोर जिले में एक महिला को शादी के बाद दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध रखने के आरोप में उसे भारी सजा दी गई है। बता दें कि एक नजदीकी रिश्तेदार से विवाहेतर संबंध (Extra Marital Affair) रखने के आरोप में 25 साल की महिला के साथ उसके रिश्तेदारों ने खूब ज्यादती की। महिला के रिश्तेदारों ने उसका मुंडन कर उसे गांव भर में घुमाया। मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस हर्कत में आई और मामला दर्ज किया।
पिता के शिकायत के बाद ही कार्रवाई हुईः पुलिस ने शनिवार (24 अगस्त) को बताया कि पीड़िता के पिता ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि यह घटना बुधवार (21 अगस्त) की रात की है। यह घटना नीलागिरी थाने के सांकलियापाडा गांव की है।
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6042666013001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
महिला के साथ उसके रिश्तेदारों ने की हाथापाईः पुलिस के अनुसार महिला को दोषी पाने के बाद उसके रिश्तेदारों ने उसके साथ हाथापाई की। पुलिस ने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसको नजदीक के एक जंगल में ले जाकर छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि वह बाद में घर लौट गई थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार हैं और सभी एक ही गांव के निवासी भी हैं।