आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को कहा कि 57 वर्षीय महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं, रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काटकर फेंक दिया।

रिश्तेदारों ने श्याम की हत्या में मदद की

प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि के आरोपी लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को अपने बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी। वो एक सफाईकर्मी था। देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर श्याम की हत्या में उसकी मदद की।

यह भी पढ़ें – ‘घर जाने में भी डर लग रहा…’, कोर्ट रूम में मारपीट का शिकार हुए शख्स का छलका दर्द, सुरक्षा की लगाई गुहार

दामोदर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने (लक्ष्मी देवी) उसकी हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि श्यान ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था।

यह भी पढ़ें – उदयपुर : लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा, चलती कार में महिला से गैंगरेप, दरिंदगी के बाद पीड़िता की सरिए से पिटाई

पुलिस ने बताया कि अविवाहित श्याम ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में अपनी मौसी के साथ कथित तौर पर रेप करने का प्रयास भी किया था। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कुल्हाड़ी या धारदार हथियार से की गई।

हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटा गया, तीन बोरियों में भरा गया और कुंबुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। फरार आरोपियों पर बीएनएस धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है; पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पत्नी की पति ने कर दी हत्या

गौरतलब है कि बीते दिनों त्रिपुरा में एक 40 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव के साथ कई घंटे बिताए और फिर मंगलवार को अपना अपराध दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन चला गया। एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। सरेंडर करने के बाद पश्चिम त्रिपुरा जिले के आमतली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।