केरल के कोच्चि में आतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस ने अदालत परिसर से शनिवार (24 अगस्त) को आतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मलयालम समाचार चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें यह दिख रहा है कि पुलिस जिला अदालत परिसर से व्यक्ति को ले जा रही है। इस बीच पुलिस ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का कोई जवाब भी नहीं दिया। बहरहाल, इस मामले में उस व्यक्ति के वकील ने एक चैनल को बताया कि वह त्रिशूर जिले के कोदुन्गल्लुर का रहने वाला है।

लश्कर-ए-तैयबा से संबंध के आरोपः गिरफ्तार हुए व्यक्ति के वकील ने बताया कि वह दो दिन पहले ही बहरीन से लौटा है। पुलिस ने उसे और एक महिला को हिरासत में लिया है। वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने व्यक्ति की बेहगुनाही साबित करने के लिए एक याचिका दायर करने अदालत आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह की खबरें थीं कि उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा के उन सदस्यों से था जो श्रीलंका के रास्ते कथित रूप से तमिलनाडु में घुसे हैं।

Arun Jaitley Demise News Live Update: मोदी-शाह के बेहद करीब थे बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार जेटली, ऐसा रहा उनका सियासी करियर

गिरफ्तार व्यक्ति- उसे फसाया जा रहा हैः वकील ने कहा कि व्यक्ति ने शनिवार सुबह उनके माध्यम से अदालत का रूख किया। उसने यह दावा किया कि आतंकवादियों की देश में कथित रूप से घुसपैठ में उसकी ‘कोई भूमिका’ नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उसके पहचान पत्र का किसी ने गलत इस्तेमाल किया और इस मामले में उसे फंसाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मामले में शहर के पुलिस गेस्ट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6034617858001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

आतंकवादियों की घुसपैठ की खबरेंः बता दें कि शुक्रवार (23 अगस्त) को इस तरह की खबरें आई थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध छह सदस्य श्रीलंका से समंदर के जरिए तमिलनाडु में घुसे हैं। बताया जा रहा है कि वे देश में घुसने के बाद अलग अलग शहरों के लिए निकल गए हैं जिसके बाद राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादियों के पहुंचने की सूचना के बाद से शहर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।