मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक शख्स को पेशाब लगा। सामने प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी। उसने सोचा कि वह ट्रेन के अंदर जाएगा और पेशाब करने के बाद बाहर आ जाएगा। वह स्टेशन पर अपने परिवार के साथ अपनी ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। उसने पत्नी से कहा कि वह अभी दो मिनट में आता है। इसके बाद वह वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया। वह वॉशरूम में गया मगर जब लौटा तो ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे। उसने बाहर जाने की बहुत कोशिश की मगर वह निकल नहीं पाया। वह ट्रेन के अंदर ही फंस गया तब तक तक ट्रेन चल दी। इस तरह वह भोपाल से उज्जैन पहुंच गया।
उनका परिवार भोपाल स्टेशन पर उसके लौटने का इंतजार करता रहा। हालांकि उसे जाना कहीं और ही था। उसके पास दूसरे ट्रेन की टिकट थी। वह परिवार के साथ दूसरी ट्रेन पकड़ने वाला था मगर वंदे भारत में फंसकर उज्जैन पहुंच गया। इतना ही नहीं उसे 6 हजार रुपये का चूना भी लग गया।
दरअसल, सिंगरौली के बैढन के रहने वाले 42 साल के अब्दुल कादिर हैदराबाद के बेगम बाज़ार में ज़ाफ़रान हाउस के नाम से ड्रॉई फ्रूट की दुकान चलाते हैं। उनकी सिंगरोली में भी ड्राई फ्रूट की शॉप है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई को कादिर पत्नी और 8 साल के बेटे के साथ दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से हैदराबाद से सिंगरौली के लिए रवाना हुए थे। सेकेंड एसी कोच में उनका रिजर्वेशन था।
किसी ने नहीं की अब्दुल की मदद
यात्रा के लिए 15 जुलाई की शाम को 5.20 पर अब्दुल कादिर पत्नी औऱ बच्चे के साथ भोपाल स्टेशन पहुंचे थे। सिंगरौली के लिए उनकी रात 8.55 की ट्रेन थी। उनकी ट्रेन आने में दो घंटे का समय था। वे परिवार के साथ भोजन करने के लिए बाहर जाने लगे। इसी बीच उन्होंने वॉशरूम इस्तेमाल करने का सोचा। उन्होंने देखा कि सामने वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी। उन्हें लगा कि वे अंदर जाकर 2 मिनट में लौट आएंगे। वे वंदे भारत में ट्रेन में 7:24 में दाखिल हुए और 7.25 पर ट्रेन चल दी। वे घबरा कर बाथरूम से बाहर आए तब तक ट्रेन का दरवाजा लॉक हो गया था। ट्रेन भोपाल रेवले स्टेशन से चल दी।
अब्दुल के अनुसार, टीटी औऱ पुलिसकर्मयों ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि ट्रेन का दरवाजा सिर्फ चालक की खोल सकता है। इतना ही नहीं बिना टिकट यात्रा करने के कारण 1020 का फाइन लिया। उन्होंने उज्जैन से भोपाल आने के लिए 750 रुपये का टिकट लिया। उधर पति के ना होने पर पत्नी ने भी ट्रेन छोड़ दी। इस तरह अब्दुल का 6 हजार का नुकसान हो गया।