नई दिल्ली के निहाल विहार थाना क्षेत्र में पिछले 11 जनवरी को रचित नाम के शख्स ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसके साथ कमरे में रहने वाले शख्स ने नाबालिग के साथ मिलकर उसे मार डाला था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि रचित से पानी मांगा था लेकिन रचित ने पानी देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद गुस्साए आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।
निहाल विहार थाना क्षेत्र में हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में मामला आत्महत्या का लगा था। पर जिस प्रकार से रचित के साथ रहने वाले दोनों लोग गायब हो गए थे। उससे कोई संदेह हुआ था। बाद में पोस्टमार्टम रपट से पता चला कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को हरदोई, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की पहचान अभय कांत मिश्रा के तौर पर की गई है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिराम ने गुरुवार को बताया कि पिछले 11 जनवरी को एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसके घर में किराए पर रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एक शख्स बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा है। उसे पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रस्सी से घोंट दिया गला, दोनों आरोपी यूपी से गिरफ्तार
उपायुक्त ने बताया कि शुरुआत में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ पर कमरे की हालत देखकर मामला संदिग्ध लगा। पोस्टमार्टम रपट आने के बाद हत्या होने की बात सामने आई। उपायुक्त ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर रचित के साथ में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी इस वक्त हरदोई उत्तर प्रदेश में है। इसके बाद एक टीम को वहां भेजा गया और दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी अभय कांत ने बताया कि घटना से पहले रचित और उनकी पीने के पानी को लेकर कहासुनी हुई थी। पानी मांगने पर रचित ने उन्हें पानी नहीं दिया था। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।
