नई दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:34 बजे एक 11 महीने के बच्चा का मोटरसाइकिल सवार शख्स ने अपहरण कर लिया। वारदात के वक्त बच्चा काफी रो रहा था। उस वक्त उसकी मां अपने ब्यूटी पार्लर में थी और उसकी बेटी सड़क पर लेकर बच्चे को खड़ी थी। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर बच्चे को अगवा कर फरार हो गया था।
रोता हुआ बच्चा देखकर किया अगवा
हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की सक्रियता को देखकर आरोपी डर गया और खुद ही पत्नी को बच्चा देकर थाने भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जैतपुर निवासी नवीन मिश्रा के तौर पर की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बेटा नहीं था। इसी कारण उसने रोता हुआ देखकर बच्चे को अगवा कर लिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
शख्स ने बेटी की चाह में 12 दिन के नवजात की गला घोंटकर की हत्या, बताई वजह
मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने 12 दिन के नवजात की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि वह चाहता था कि उसे बेटी पैदा हो। बेटी न होने से वह निराश था। इसके बाद उसने कथित तौर पर नशे की हालत में तीसरे बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को मामले की जानकारी दी। घटना के बारे में जानकर आस-पास के लोग दहशत में आ गए। वे घटना पर हैरानी जता रहे हैं।
पत्नी की पिटाई के बाद 12 दिन के बेटे को छीन लिया
मामले में एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसके पहले से दो बेटे हैं और अब उसे बेटी होने की उम्मीद थी। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बज्जरवाड गांव में हुई। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया। इसके बाद बेटे का शव बरामद हुआ।