गुड़गांव में शराब के नशे में अपनी कार को किसी और का समझकर युवक नीचे उतर गया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि दिल्ली के रहने वाले शख्स की कार, मोबाइल, लैपटॉप और 18 हजार कैश बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने दो दिन बाद गुम हुई कार को खोज लिया हालांकि आऱोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
असल में पुलिस को ये कार सेक्टर 47 में खड़ी हुई दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की होंडा सिटी कार सेक्टर 47 के पास मिली। कार में लैपटॉप, मोबाइल और 18 हजार कैश रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर उन्हें ये कार खड़ी मिली वह सुभाष चौक से चार किलोमीटर दूर है। पुलिस का कहना है कि जांच करने के बाद युवक को कार सौंप दी जाएगी। हालांकि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि हैंगओवर की वजह से उसे अपनी कार के बारे याद नहीं रहा। हो सकता है कि मामला कुछ और हो। अब यह तो जांच का ही मामला है।
हैंगओवर उतरने के बाद कार की आई याद
दरअसल, गुड़गांव में शराब के नशे में 30 साल का एक शख्स अपनी कार से यह सोचकर नीचे उतर गया क्योंकि उसे लगा कि वह किसी और की गाड़ी में बैठा है। सुबह जब उसे होश आया तब इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। असल में उसकी कार चोरी हो गई थी।
दिल्ली का रहने वाला शख्स गुड़गांव में गोल्फ कोर्स रोड स्थित एक कंपनी में काम करता है। काम के बाद शुक्रवार की रात उसने चिल करने की सोची। उसने एक अजनबी के साथ शराब पी और थोड़ी देर बाद ही उसने अपनी कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 18 हजार रुपये गवां दिए। पीड़ित का नाम अमित प्रकाश है वह ग्रेटर कैलाश- II का रहने वाला है। अमित को उसके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी तब लगी जब सुबह उसे होश आया। फिलहाल पुलिस ने उसकी कार बरामद कर ली है।