Faridabad Crime News: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा (Faridabad Police Crime Branch) ने एक शख्स को कथित रूप से एक बैंक (Bank) में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के मुताबिक बैंक ने उसे लोन देने से इनकार (Loan Denied) कर दिया था। इससे नाराज होकर उस शख्स ने बैंक में घुसकर स्ट्रॉन्ग रूम (Strong Room) को तोड़ने की कोशिश की। इससे पहले उसने बैंक मैनेजर का मोबाइल फोन (Bank Manager’s Phone) भी चुरा लिया था।

बैंक के Senior Manager ने दर्ज कराई शिकायत

यह मामला फरीदाबाद के धौज स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarv Haryana Gramin Bank) में पिछले सप्ताह सामने आई थी। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान फरीदाबाद के सेलाखरी गांव (Selakhari Village) निवासी रोबिन के रूप में की है। पुलिस को दी गई शिकायत में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) ने कहा कि 18 जनवरी को जब वह बैंक पहुंचे थे तो प्रवेश द्वार (Entry Gate) की रेलिंग और छड़ें कटी हुई थीं। साथ ही बैंक के कई दस्तावेजों (Documents) को इधर-उधर फेंकी हुई हालत में थे। बैंक में तोड़फोड़ भी की गई थी।

धौज पुलिस स्टेशन में IPC की इन धाराओं में FIR दर्ज

बैंक के सीनियर मैनेजर ने शिकायत में कहा, ‘स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखी उन आलमारियों में तोड़फोड़ कर कर्ज से संबंधित दस्तावेजों (Loan related documents) से छेड़छाड़ की गई थी। मेरे कार्यालय में एक दराज में रखा मेरा मोबाइल फोन (Mobile Phone) भी चोरी हो गया था।’ मैनेजर की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने धौज पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 380 (आवास गृह में चोरी) और 457 (प्राइवेट जगह पर जबरन घुसपैठ) के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू की।

Bank Loan नहीं मिलने से गुस्से में था आरोपी

फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पाया गया कि आरोपी को पैसों की सख्त जरूरत थी और घटना से तीन-चार दिन पहले वह बैंक में कर्ज के लिए आवेदन (Loan Application) करने गया था। उचित दस्तावेज न होने के कारण बैंक ने उनके कर्ज के आवेदन को खारिज कर दिया। इसलिए उसने बैंक लूटने (Robbery) की योजना बनाई।’ पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बैंक बंद होने का इंतजार किया। बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के अनुसार, आरोपी 17 जनवरी को शाम सवा सात बजे से रात 10 बजे के बीच बैंक में घुसा था।

आरोपी के पास चोरी का Mobile Phone और पेचकश बरामद

सूबे सिंह ने बताया आरोपी बाद में बैंक गया और अंदर घुसने के लिए पेचकस और आरी का इस्तेमाल कर बाहर की रेलिंग को काट दिया। अंदर जाने के बाद, उसने दराजों और अलमारियों को तोड़ा। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि नकदी (Cash) बैंक के स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखी हुई है। बाद में उसने स्ट्रांग रूम का ताला खोलने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा करने के कई असफल प्रयासों के बाद वह निराश हो गया। इसके बाद उसने मैनेजर का फोन (Manager’s Phone) चुरा लिया और फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का फोन और एक पेचकश बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।