Shraddha Walkar Murder Case: देशभर में चर्चित श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) में नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस मामले में चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे कोर्ट में दाखिल कर सकती है। फिलहाल लीगल एक्सपर्ट (Legal Experts) इस मामले की ड्राफ्ट चार्जशीट (Draft Chargesheet) को देख रहे हैं। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के बाद जनवरी के ही किसी तारीख को चार्जशीट दाखिल किए जाने की संभावना है।
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली पुलिस ने शुरू की की जांच
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 गवाहों के बयानों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों (forensic and electronic evidence) को आधार बनाया है। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। श्रद्धा वालकर के पिता ने अक्टूबर 2022 में महाराष्ट्र में पुलिस से शिकायत दर्ज करायी थी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।
DNA रिपोर्ट और पोस्टमार्टम एनालिसिस भी शामिल
दिल्ली के महरौली-छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियों और उनकी DNA रिपोर्ट में दिसंबर, 2022 में इस बात की पुष्टि हुई थी कि ये अवशेष श्रद्धा वालकर की है। वहीं, श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर और हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने पूलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसके अलावा उसके नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी इस चार्जशीट में शामिल की गई है। दिल्ली पुलिस ने जंगलों से बरामद श्रद्धा वालकर की करीब 23 हड्डियों का एम्स दिल्ली में पोस्टमार्टम एनालिसिस भी करवाया था। इसमें श्रद्धा की लाश को आरी और बड़े चाकू से काटे जाने की बात सामने आई थी।
Shraddha Murder के बाद 35 टुकड़ों में काटकर फेंकी लाश
आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर आरोप है कि 18 मई, 2022 को उसने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की थी। सबूत मिटाने के लिए श्रद्धा की लाश को 35 टुकड़ों में काटकर घर के रेफ्रिजरेटर में छिपाकर रखा। इसके बाद कई दिनों तक देर रात ये टुकड़े महरौली के जंगल में फेंककर ठिकाने लगा दिए थे। वहीं, लाश को काटने में इस्तेमाल की गई आरी को कथित तौर पर गुरुग्राम की झाड़ियों में और मांस काटने वाले चाकू को दक्षिण दिल्ली में ही एक डस्टबिन में फेंक दिया था।