Tamil Nadu Accident News: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 21 साल के एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह के दौरान खाना परोसने के बीच युवक खौलते रसम की कड़ाही में गिर कर जल गया। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।

कैटरिंग फर्म में भी पार्ट टाइम काम करता था स्टूडेंट

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पीड़ित एक कैटरिंग फर्म में भी पार्ट टाइम काम करता था। इसी फर्म के साथ वह शादी समारोह में काम करने पहुंचा था। तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवक एक शादी समारोह में मौजूद मेहमानों को खाना परोस रहा था, तभी वह उबलती हुई रसम वाली कड़ाही में गिरने से बुरी तरह जल गया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। स्टूडेंट की मौत होने की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ और गोवा में हाल ही में हुआ ऐसा ही हादसा

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ और गोवा में इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हाल ही में सामने आए एक मामले में प्राइमरी स्कूल की लापरवाही के चलते पहली क्लास की एक पांच साल की छात्रा मिड-डे मील बांटने के दौरान बुरी तरह से घायल हो गई थी। प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील बांटने के दौरान छात्रा गर्म दाल से भरे बर्तन में गिर गई थी।

स्कूल प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को भानुप्रतापपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, गोवा में हाल ही में सात साल का एक बच्चा गर्म पानी के टब में गिर गया था। इलाज मिलने से पहले बच्चे की मौत हो गई थी। गोवा पुलिस ने इस हादसे को लेकर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके अलावा भी देश के कई राज्यों में इस तरह की खबर सामने आती रहती है।