महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह एक युवक ने अपने पिता के गर्दन पर पहले दांत गड़या और फिर उनका प्राइवेट पार्ट काट कर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना हुदकेश्वर इलाके की है। शनिवार (25 अप्रैल, 2020) की रात को इस घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान विक्रांत पिल्लेवर के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि विक्रांत पेशे से जिम ट्रेनर है। विक्रांत के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि इस दिन विक्रांत बिना किसी वजह अपने पिता से उलझ गया था। अचानक विक्रांत ने अपने पिता के साथ हिंसा शुरू कर दी। उसने उनके गर्दन पर पूरी ताकत के साथ दांत गड़ाया जिससे काफी खून निकलने लगा।

इसके बाद वो अपने 55 साल के पिता विजय को घसीट कर बरामदे में ले गया और फिर उनके प्राइवेट पार्ट को उसने काट दिया। इस मारपीट औऱ असहनीय पीड़ा की वजह से विजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों का यह भी कहना है कि मारपीट और हत्या के वक्त विक्रांत अजीबोगरीब व्यवहार कर रहा था। हिंसा करते वक्त वो लगातार हिंदी फिल्मों के डायलॉग दोहरा रहा था। हिंसा के वक्त विक्रांत की मां औऱ उसकी बहन ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन विक्रांत ने इन दोनों को धमकी देते हुए दूर करने के लिए कहा था।

इस खौफनाक वारदात के वक्त घरवालों ने आनन-फानन में पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को विक्रांत को काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। हुदकेश्वर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजकमल वाघमारे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विक्रांत काफी गुस्से में था और उसका व्यवहार काफी हिंसात्मक था।

उसे घुटने पर लाने में 5 पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने विक्रांत पर हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि अभी यह नहीं पत चल सका है कि विक्रांत ने अपने पिता की हत्या क्यों की? पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।