जानी-मानी स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ मुश्किल में फंस सकती हैं। उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का मजाक उड़ाया है। दरअसल अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अप्रैल 2019 का है। वीडियो खार स्थित एक म्यूजिक कैफे का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो को जोशुआ ने हटा दिया था लेकिन अभी भी यह वीडियो अलग-अलग सोशल मी़डिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस वीडियो में वो अरब सागर में शिवाजी महाराज की बनने वाली प्रतिमा को लेकर मजाक करती सुनाई दे रही हैं। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी की एक प्रतिमा अरब सागर में बनाने की योजना तैयार की थी।
यह वीडियो फेसबुक औऱ ट्विटर पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बीते शनिवार को कैफे के अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी की थी। अब इस मामले में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य पुलिस को कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ पर कानूनी एक्शन लेने का निर्देश दिया है। शिवसेना के विधायक प्रताप सारणिक ने जोशुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि जोशुआ ने महान योद्धा का अपमान किया है।
विधायक ने बताया कि इस मामले में उन्होंने राज्य के गृहमंत्री को खत लिखा है और कहा है कि ‘ऐसा लगता है कि अग्रिमा जोशुआ ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है वो उनके बारे में कुछ भी नहीं जानती हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैंने गृहमंत्री को खत लिखकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। अगर आप महाराज का नाम लेकर इसी तरह पैसे कमाना चाहती हैं तो हमारी महाराष्ट्र युवती सेना और महिला अघाड़ी आपको नहीं छोड़ेगी।’
जोशुआ पर कार्रवाई को लेकर राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि ‘मैंने कमिशनर ऑफ पुलिस, मुंबई और इंस्पेक्टर जनरल (साइबर) को आदेश दिया है कि जोशुआ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मैंने उनसे कहा है कि इस दौरान शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।’

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अग्रिमा जोशुआ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘शिवाजी के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। वो महान शासक थे और उनकी कद्र मैं भी करती हूं।’

