महाराष्ट्र के बीड के एक स्कूल के शिक्षकों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आपत्तिजनक वीडियो स्कूल के परिसर का है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल अधिकारियों और अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की है। हर कोई इस घटना से हैरान है। अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान में टीचर के रूप में काम करने वाले एक पुरुष और महिला टीचर परिसर में गंदा काम किया और इसका वीडियो शूट किया।
शिकायत में कहा गया है कि ये वीडियो वायरल किए गए थे। दरअसल, स्कूल के चपरासी ने अधिकारियों को 15 नवंबर की घटना के बारे में जानकारी दी। तब तक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले शख्स और अन्य के खिलाफ 9 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुख्य आरोपी हुआ फरार
शिकायत के आधार पर बीड शहर पुलिस ने पुरुष शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (2) (अश्लील सामग्री), धारा 294 (अश्लीलता), धारा 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी के कई प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में बीड शहर पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश चाटे ने मंगलवार को कहा कि मुख्य आरोपी फरार है।
उन्होंने आगे कहा कि उनका सेलफोन बंद हैं। पुणे में उनका परिवार रहता है। उनकी तलाशी के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के लिए एक विशेष महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, स्कूल में 23 महिलाएं और 36 पुरुष शिक्षक हैं। स्कूल के एक ट्रस्टी ने मीडिया को बताया कि 70 साल पुराने संस्थान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बेनकाब करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट पुलिस का पूरा सहयोग कर रहा है।
स्कूल मैनेजमेंट ने चार शिक्षकों (वीडियो में दिख रहे पुरुष और महिला सहित दो अन्य महिला शिक्षकों) को निलंबित कर दिया है। स्कूल मैनेजमेंट ने कहा कि शिक्षिका के रूप में काम करने वाली दो महिलाएं मुख्य आरोपी के साथ जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली थीं। कुछ लोगों के अनुसार, वीडियो पुराने हैं और दुश्मनी के कारण जानबूझकर वायरल किए गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
