Tikamgarh News: मध्य प्रदेश में खाद के लिए किसानों की जद्दोजहद कम नहीं हो रही। वे खाद लेने के लिए कृषि मंडी की चक्कर काट रहे हैं। हालांकि, घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद उन्हें निराशा हाथ लग रही है। बीते दिनों राज्य के टीकमगढ़ में खाद के लेकर बवाल मच गया। दरअसल, यहां के कृषि मंडी में खाद लेने आई लड़की को वहां तैनात महिला पुलिस ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसने खूब हंगामा किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लड़की के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे मामले में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बहू और जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने लड़की का समर्थन किया है और उसके पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। दरअसल, पुलिस के गुस्से का शिकार हुई लड़की उमा भारती के गांव डूडा की थी।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि टीकमगढ़ कृषि मंडी में खाद लेने गई डूडा गांव की बेटी नेहा लोधी, पूजा लोधी, कृष्णा लोधी के साथ महिला पुलिस (चंद्रमुखी) द्वारा मारपीट की गई। साथ ही उसके भाई द्वारा गाली गलौच की गई और धमकी दी गई, जो बेहद निंदनीय घटना है। जिला प्रशासन द्वारा दोषी व्यक्ति के खिलाफ़ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।

घटना से संबंधित वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पीड़ित ये कहते हुए दिख रही है कि मारा है चंद्रमुखी मैम ने… पुलिस हैं। हम लाइन से आ रहे थे। उन्होंने लाइन से हटाकर पीछे किया। इस पर मैंने पूछा कि मुझे पीछे क्यों किया। इस पर उन्होंने कहा कि तुम ज्यादा बोलती हो और फिर एक रैपट (थप्पड़) मार दिया। हमने पूछा तुमने मारा क्यों, हम डूडा गांव से हैं, बुआ जी की गांव से। उमा भारती मेरी बुआ लगती हैं।

इस दौरान लोगों की भीड़ लगी हुई है। सभी लड़की की बात सुन रहे हैं। वीडियो में पुलिस के जवान भी खड़े दिख रहे हैं। लोग ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि अच्छा तुम उमा भारती की भतीजी हो।

यहां देखें वायरल वीडियो –

https://x.com/drbrajeshrajput/status/1856944341283213435

https://x.com/drbrajeshrajput/status/1856944341283213435