MP News Today: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। शख्स ने मरने से पहले अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। जानकारी अनुसार गुरुवार को शख्स की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई।
शख्स ने जहर खाकर दे दी जान
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने बताया कि आत्महत्या से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो उसके मोबाइल फोन में मिला है। करीब चार मिनट के वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे परेशान किया, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा।
व्यक्ति ने बार-बार कहा कि वो बहुत परेशान है, उसने यह भी आरोप लगाया कि पुरुष आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया था। उसने कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान था।
यह भी पढ़ें – अतुल और निकिता ने की थी लव मैरिज! पहले किया डेट फिर की शादी, कैसे हुई थी मुलाकात, क्यों बिगड़ा रिश्ता?
पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी पत्नी और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले व्यक्ति दोनों को दंडित किया जाना चाहिए। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया।
तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी : पुलिस
अधिकारी ने कहा कि वीडियो से सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ये मामला बेंगलुरु के एक AI इंजीनियर के आत्महत्या करने के कुछ सप्ताह बाद सामने आया है, जिसने एक वीडियो और एक लंबा सुसाइड नोट छोड़ा था। इसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें – इंजीनियर अतुल सुसाइड मामले में जौनपुर पुलिस का है नया दावा, निकिता के वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के परिजन उन्हें (सुभाष) बार-बार रुपयों के लिए परेशान करते थे और लाखों रुपये मांगते थे और जब उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उनकी पत्नी कथित तौर पर 2021 में बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई।
सुभाष ने आरोप लगाया, ‘‘मेरी पत्नी मेरे बच्चे को अलग रखेगी और मुझे, मेरे बुजुर्ग माता-पिता तथा मेरे भाई को परेशान करने के लिए और भी मामले दर्ज कराएगी। मैं गुजारा भत्ता के लिए उसे जो पैसे देता हूं वह उसका इस्तेमाल हमारे बच्चे के कल्याण के बजाय मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।’’
