मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों ने आईटी इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शराब पीने से रोकने पर चार बदमाशों ने पहले उनके साथ बहस की और फिर उनपर चाकू से करीब आधा दर्जन बार वार करके मौके पर से भाग गए। इस घटना में उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला जिले के घामपुर थाना क्षेत्र का है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार घामपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि 42 साल के सोफ्टवेयर इंजीनियर नवीन शर्मा अपने दोस्तों के साथ रविवार की रात दशहरा का मेला घूमने गए थे। इसी क्रम में देर रात करीब तीन बजे जब वो अपना स्कूटर लेने के लिए लौटे तो देखा कि चार लोग स्कूटर को घेर कर शराब पी रहे थे।

पुलिस के मुताबिक पास जाने पर नवीन ने देखा कि सारे बदमाश स्कूटर की सीट पर शराब की ग्लास रखकर खड़े थे। ऐसे में उन्होंने उनसे ग्लास हटाने को कहा। इस कारण ही बहस शुरू हुई।

हालांकि, विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू से नवीन पर वार कर दिया और भाग निकले। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवीन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में भी चाकू से घोंपकर एक शख्स ही हत्या का मामला सामने आया था। घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के हर्ष विहार इलाके की है, जहां बाइक सवार तीन लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। जबकि इस घटना में उसका भाई घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि मामले में उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विकास के रूप में हुई है और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस की मानें तो ठीक से बाइक चलाने के लिए कहने पर सारा विवाद शुरू हुआ, जिसने खूनी रंग ले लिया।