मध्य प्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की तब मौत हो गई, जब उन्होंने रसोई में गैस स्टोव चालू किया और कुछ ही देर बाद उसने गलती से बीड़ी जला ली। मृतक की उम्र 60 साल थी।

जानकारी अनुसार उन्हें रात में सिगरेट पीने की तलब लगी। माचिस की तलाश में उन्होंने अपने आस-पास देखा, लेकिन उन्हें माचिस नहीं मिली। फिर वो रसोई में गए और बीड़ी जलाने के लिए गैस स्टोव का इस्तेमाल करने लगे।

गैस स्टोव ऑन कर ढूंढने लगे लाइटर

उन्होंने गैस बर्नर चालू किया और लाइटर की तलाश करने लगे। जब वो लाइटर खोज रहे थे, तभी स्टोव ऑन ही था और उससे गैस लीक हो रही थी। ऐसे में जब तक उन्हें कुछ देर बाद लाइटर मिला, तब तक रसोई में काफी मात्रा में गैस जमा हो चुकी थी। ऐसे में जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया, आग भड़क उठी और वो लपटों में घिर गए।

यह भी पढ़ें – गाजियाबाद : मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से लगी आग, बंद कमरे में सो रहे दो भाइयों की जलकर मौत

आग लगने के बाद वो व्यक्ति भाग नहीं सके और उनका पूरा शरीर बुरी तरह जल गया। इधर, दूसरे कमरे में सो रहे उनके दो बेटे विस्फोट की आवाज सुनकर जग गए। वो दौड़े-दौड़े रसोई की ओर गए। उन्होंने परिवार के बाकी लोगों को वहां बुलाया और आग को काबू में करके बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले गए। लेकिन वे बुरी तरह जल गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में 27 साल की महिला की चाकू घोंपकर हत्या, सड़क पर पड़ी रही लाश, खून के धब्बों से मिला सुराग

जलकर दो लोगों की मौत हो गई

एक ऐसी ही घटना बीते साल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आई थी। यहां मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ गया था। अगरबत्ती के कारण घर में आग लग गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतक आपस में भाई थे। घटना उस समय हुई जब चार लोगों का परिवार सो रहा था।