Student kills Principal in Chhatarpur: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की दोपहर 12वीं क्लास के छात्र ने डांटने-फटकारने से नाराज होकर प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घमौरा कस्बा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। मृतक की पहचान एसके सक्सेना के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपित छात्र को हिरासत में लिया
घटना के बाद आरोपित प्रिंसिपल की ही स्कूटी लेकर मौके पर भाग निकला। हत्या कर भाग रहे छात्र की तस्वीर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के दो घंटे बाद आरोपित छात्र को महोबा के पास से पकड़ लिया है।
पुलिस की मानें तो आरोपित छात्र नाबालिग है। बता दें कि स्कूल में ही प्रिंसिपल की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह बड़ी संख्या में पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसके सक्सेना जब टॉयलेट की ओर जा रहे थे, तभी आरोपित छात्र भी कट्टा लेकर वहां पहुंचा और पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। इस हमले में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या को लेकर चर्चा है कि प्रिंसिपल आरोपित छात्र को स्कूल के दूसरे छात्रों के साथ मारपीट करने को लेकर डांटते- फटकारते थे। वो उसे अच्छा स्टूडेंट बनने को प्रेरित करते थे।
छात्र के स्वजन से भी की थी शिकायत
उन्होंने छात्र के स्वजन से भी उसकी शिकायत की थी। इसी बात से वो बीते कई दिनों से नाराज बताया जा रहा है। पुलिस ने जब आरोपित से कट्टे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि जिससे कट्टा (बंदूक) लिया है, उसकी मौत हो गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…