Lucknow Minor Rape News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के इंदिरानगर स्थित प्रतिष्ठित स्कूल के वैन ड्राइवर ने वाहन में ही चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया। साथ ही मारपीट भी की। बच्ची ने सारी बातें मां को बताई। ऐसे में मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंच गई।

आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मां जब शिकायत करने पहुंची तो आरोपी वैन चालक मो. आरिफ ने उन्हें धमकाया। साथ ही स्कूल प्रबंधक ने भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में गुरुवार को बच्ची की मां ने आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है। ऐसे में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर में चार किशोरों ने 14 साल की लड़की का किया गैंगरेप, नहीं सह पाई पीड़िता, कर ली खुदकुशी

रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपनी बेटी के साथ इंदिरानगर में रहती हैं। यहां स्थित एक स्कूल में उन्होंने अपनी बच्ची का एडमिशन कराया था और आने-जाने के लिए वैन की सुविधा ली थी। 14 जुलाई की दोपहर जब बच्ची घर पहुंची तो वह काफी परेशान थी। उसने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। वह बेटी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। वहां पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म है।

सरकारी महिला टीचर ने स्कूल के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट, हैरान कर रही वजह

प्राइवेट पार्ट में जख्म की बात जानकर मां दंग रह गई। घर आकर उन्होंने बच्ची से प्यार से पूछा तो उसने सारी बात बता दी। उसने बताया कि ड्राइवर अंकल ने सुबह स्कूल ले जाते समय उसके साथ वैन में शैतानी की। बच्ची ने इशारों में सारी बता दीं। घटना के समय वो वैन में अकेले थी। ऐसे में वो शिकायत करने को तुरंत स्कूल पहुंची। हालांकि, वहां किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को महिला ने इंदिरानगर थाने में वैन चालक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम), दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया है। मामले की जांच एसपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह को दी गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि ड्राइवर ने रेप के बाद बच्ची को काफी डराया धमकाया था, इस वजह से वो और ज्याया सहम गई थी। उसने बहुत मुश्किल से किसी तरह चालक की करतूत अपनी मां को बताई। तब जाकर कार्रवाई की गई है।