लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान रात के वक्त अपने दोस्तों के साथ सड़क पर खड़े होकर बातचीत करना एक दारोगा को महंगा पड़ गया। यूपी पुलिस के दारोगा की एक महिला लेडी कॉन्स्टेबल ने अकेले ही क्लास लगा दी। आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया है और लेडी कॉन्स्टेबल की काफी प्रशंसा भी की है।
नवनीत सिकेरा ने लिखा कि ‘लॉकडाउन का नियम तोड़ कर अपने कुछ दोस्तों के साथ देर रात क्रॉसिंग पर गपशप कर रहे मेरे पूर्व पीआरओ की कॉन्स्टेबल प्रीति सरोज ने क्लास लगाई। प्रीति को बहुत बधाई क्योंकि उन्होंने रात के वक्त अकेले ही लोगों के एक ग्रुप से लोहा ले लिया। इंस्पेक्टर जी ने बिना अपनी रैंक बताए सॉरी भी कहा।’
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान किसी को भी घऱ से निकलने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क पर खड़े कर बातचीत कर रहे थे और उस वक्त वो सादे लिबास में थे।
इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रीति सरोज स्कूटी से वहां पहुंचीं और उन्होंने ग्रुप बनाकर खड़े सभी लोगों को डांट पिलाई। ना तो महिला कॉनस्टेबल ने सादे लिबास में खड़े दारोगा को पहचाना और ना हीं दारोगा ने अपनी पहचान बताने की कोशिश की।
दारोगा समेत उनके करीब करीब 5-6 दोस्तों को लेडी कॉन्स्टेबल ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए डांटा। अपनी गलती पर यह सभी लोग महिला पुलिसकर्मी की डांट सुनते रहे बाद में दारोगा ने बिना अपनी पहचान बताए खुद लेडी कॉन्स्टेबल को सॉरी बोला। इसके बाद प्रीति अपनी स्कूटी लेकर वहां से चली गईं।
बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 3578 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 70638 है, जबकि प्रदेश में 26204 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 42833 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1456 लोगों की मौत हुई है।

