Lucknow Murder News: नए साल के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 24 साल के शख्स ने अपनी मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या कर दी। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार लखनऊ में नया साल सेलिब्रेट करने आया था। सभी लोग शहर के शरणजीत होटल में 30 दिसंबर की रात से ही रुके हुए थे।
खाना में नशे की दवा मिलकर दी गई
यहीं 31 दिसंबर की रात अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सभी मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी पांच लोगों को खाना में नशे की दवा मिलकर दी गई थी। फिर जब वे दवा के असर में आ गए तो उनकी कलाई की नस काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
यह भी पढ़ें – नए साल की रात लखनऊ के होटल में भयावह कांड, 24 साल के बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। अधिकारियों ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Gorakhpur News: रेप किया, धर्म परिवर्तन को भी मजबूर… नाबालिग लड़की के साथ जो हुआ वो जान रूह कांप जाएगी
जानकारी के अनुसार आगरा से आया परिवार होटल के 109 नंबर कमरे में ठहरा हुआ था। कुल सात लोग कमरे में थे जिन में से पांच की हत्या कर दी गई। हत्याओं का आरोप बेटे अरशद पर है। पुलिस की पूछताछ में अरशद ने केवल इतना ही कहा है कि ये उनके परिवार का मामला है।
पतले धारदार हथियार का इस्तेमाल
हिरासत में लिए जाने के बाद वो बार-बार एक ही बात कह रहा था कि …मुझे पता है ये लोग क्या करती हैं। पूरी घटना में सूत्रों ने बताया कि हत्या के लिए पतले धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। गोली मारने जैसी कोई बात नहीं है।
अरशद से पूछताछ कर रही पुलिस
बता दें कि मतकों की पहचान मां आसमा, बहन आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की मानें को अरशद के पिता बदर पर भी हत्या में शामिल होने का शक है। वो फिलहाल फरार है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरशद से पूछताछ जारी है।