कांग्रेस के बड़े नेता पीएल पुनिया ट्रेन में सफर के दौरान लूट के शिकार हो गए। एक बदमाश कांग्रेस नेता की आंखों के सामने से उनका मोबाइल ले भागा और वो कुछ नहीं कर सके। पीएल पुनिया ने अब इस पूरे मामले की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है औऱ उन्होंने मोबाइल लूट होने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मदद की गुहार लगाई है।
पीएल पुनिया ने एक ट्वीट के जरिए इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है। कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘ट्रेन नंबर – 12230 से दिल्ली से लखनऊ की यात्रा फस्ट एसी में कर रहा था। दिल्ली जंक्शन से ट्रेन को खुले अभी 5 मिनट ही हुए हुए थे….तब ही एक लड़का दौड़ता हुए फर्स्ट एसी में उनके केबिन के अंदर आया उसने उनका मोबाइल सेट (सैमसंग, फोन नंबर – 9691836400) उठाया और धीमी रफ्तार में चल रही ट्रेन से कूद कर फरार हो गया।’ इस ट्वीट में उन्होंने पीएमओ और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए उनसे मदद भी मांगी है।
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का कहना है कि जब बड़े कांग्रेस नेता के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो फिर आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा..? बहरहाल आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बदमाशों ने किसी नेता के मोबाइल पर हाथ साफ किया हो।
Travelling by train 12230 Delhi to Lucknow HA-1,A cabin. After 5 minutes of train leaving Delhi Jn, a boy rushed in the cabin and swiftly lifted mobile set ( Samsung no. 9691836400 ) and jumped out of the slow moving train.Request action #pmoindia #RailMinIndia #NorthernRail
— P L Punia (@plpunia) October 2, 2019
इसी साल भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की अंतिम यात्रा के दौरान भी भाजपा के कई बड़े नेताओं का मोबाइल चोरी हो गया था। इनमें बाबुल सुप्रियो जैसे नेता भी शामिल थे।
अरुण जेटली की अंतिम यात्रा दिल्ली की सड़कों पर निकाली गई थी और भारी भीड़ के बीच चोरों ने उस वक्त नेताओं के मोबाइल पर हाथ साफ किया था। इस मामले में थाने में कई रिपोर्ट दर्ज कराए गए थे। (और…CRIME NEWS)

