Lockdown के दौरान अभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है और छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन कोलकाता में ऑनलाइन क्लासरूमऑनलाइन क्लासरूम में अजनबी लड़कियों से गंदी बातें करने लगे। फोटो क्रेडिट- नरेंद्र कुमार में कुछ अजनबी घुस गए और वो लड़कियों को रेप और हत्या की धमकी देने लगे। जब इसका विरोध हुआ तो यह अजनबी क्लास के दौरन ऑनलाइन चैट पर गंदी-गंदी बातें लिखने लगे। ऑनलाइन क्लास में लड़कियों के साथ ऐसी बदतमीजी देख पेरेन्ट्स के होश उड़ गए।
किसने पासवर्ड शेयर किया:? जानकारी के मुताबिक यह मामला साउथ कोलकाता का है। बीते मंगलवार को यहां छठी क्लास के छात्र ऑनलाइन क्लास कर रहे थे। इसी दौरान यह भयानक घटना हुई। इस मामले में स्कूल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई है? इस बात की भी पड़ताल हो रही है कि क्या किसी ने पासवर्ड किसी से शेयर किया था?
पहले धमकी दी फिर लिखने लगे गंदी बात: ऑनलाइन एक खौफनाक वारदात की शिकार होने वाले माता-पिता का कहना है कि अजनबी पहले लड़कियों को धमकी दे रहे थे। जिसके बाद लड़कियों ने तुरंत माइक्रोफोन अनम्यूट किया और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। इस बीच कई माता-पिता भी बच्चों के पास पहुंच गए। इसके बाद इन बदमाशों ने बोलना बंद कर दिया और फिर गंदी बातें लिखने लगे तथा क्लास बंद करने के लिए कहने लगे।
दहशत में माता-पिता: इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्कूल की छात्राएं तथा उनके माता-पिता दहशत में हैं। ‘Times Of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि एक छात्र के नाम पर दो बार लॉगइन किया गया है। हालांकि ऐसे हालात में उसी वक्त शिक्षकों को इसपर ध्यान देना चाहिए था और तुरंत लॉग ऑफ कराना चाहिए था।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि क्या जरुरी पासवर्ड किसी ने अंजान शख्स के साथ शेयर किया था? इस बात की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बेहद मशहूर ऐप Zoom को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि इस ऐप से वीडियो कॉलिंग सुरक्षित नहीं रह गया है। इसके बाद कई स्कूल और अन्य संगठनों ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के लिए दूसरे गूगल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।