BJP नेता पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाने वाली लड़की राजस्थान से बरामद हुई है। लड़की यूपी के शाहजहांपुर से गायब हुई थी। लड़की के पिता ने अपहरण का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस का दावा है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। बता दें कि लॉ की पढ़ाई कर रही इस छात्रा ने एक वीडियो जारी करके बीजेपी नेता पर आरोप लगाया गया था। इसके बाद पिता ने थाने में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण के साथ-साथ रेप की भी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, लड़की ने अपने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था।
सुप्रीम कोर्ट जजों की पीठ करेगी लड़की से बातचीतः उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय को सूचित किया कि कानून की यह छात्रा शुक्रवार को राजस्थान में मिली है और उसे उसके माता पिता से मिलाने के लिये शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से कहा कि वह सूचित करें कि इस छात्रा को कब तक न्यायालय में पेश किया जा सकता है। अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस दल के साथ यह छात्रा शाहजहांपुर के रास्ते में है और अभी फतेहपुर सीकरी पहुंची है। अधिवक्ता ने कहा कि यदि न्यायालय प्राधिकारियों से उसे आज ही पेश करने के लिये कहेगा तो उसे ढाई घंटे में यहां लाया जा सकता है। अधिवक्ता का यह कथन सुनने के बाद पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस छात्रा को आज ही न्यायालय में पेश किया जाये। पीठ ने कहा कि वह अपने चैम्बर में इस छात्रा से बातचीत करना चाहती है और इसके बाद पीठ उचित आदेश देगी।
क्या है पूरा मामला: कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने बीजेपी नेता पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उसके पिता ने स्वामी चिन्मयानंद जो कि प्रभावशाली संत नेता हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यूपी के शाहजहांपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी। वीडियो जारी करने के बाद से ही आरोप लगाने वाली लड़की लापाता थी।
National Hindi Khabar, 30 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
यूपी लाई जा रही है लड़की: जानकारी के मुताबिक, लड़की को यूपी पुलिस राजस्थान से यूपी के शाहजहांपुर ला रही हैं। यहां उसके पिता से मुलाकात कराई जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ था। वह अपने एक साथी के साथ मिली है। इससे पहले लड़की के दिल्ली में होने की सूचना थी जिसके बाद से पुलिस लड़की के मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी।
स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने लगाया धमकी का आरोप: इस बीच, स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने एक याचिका दायर कर बताया है कि उन्हें धमकी दी जा रही है। स्वामी चिन्मयानंद को धमकी दी जा रही है कि उनके खिलाफ काफी सबूत हैं जो जाहिर कर दिए जाएंगे। पांच करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में कहा कि जिस फोन से ब्लैकमेल का आरोप लगा है उस नंबर को ट्रैक कर लिया गया है।
डीजीपी ने कहा- मर्जी से गायब थी लड़की, उसे कोई खतरा नहीं: डीजीपी ओपी सिंह ने कहा- पिछले चार पांच दिनों से यूपी की पुलिस लगी हुई थी। एसटीएफ और जिला पुलिस के अफसर काम पर लगे थे। मोबाइल फोन काफी हद तक बंद था। हम लोगों ने हरियाणा, राजस्थान में लगातार तलाशी किए। रात में हमें जानकारी मिली की उसका मूवमेंट राजस्थान किया फिर उसे पकड़ा गया।
लड़की सेफ कस्टडी में है हमारे साथ, उसे कोई खतरा नहीं है। फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की स्वेच्छा से जा रही थी। उसके लोकेशन कई स्थानों पर मिले हैं।
स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में भी मारे गए थे छापे: डीजीपी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में भी छापे मारे गए थे। सभी लोकेशन ले रहे थे। जहां जहां हमें लड़की के लोकेशन की जानकारी मिली थी हमने तलाशी कराई थी। स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में भी लड़की को लेकर पूछताछ हुई थी। सबकुछ एक साथ चल रहा था। सबसे पहले प्राथमिकता थी कि लड़की को सेफ बरामद करना था, जो कि पूरा हुआ।

Highlights
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय को सूचित किया कि कानून की यह छात्रा शुक्रवार को राजस्थान में मिली है और उसे उसके माता पिता से मिलाने के लिये शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है।
न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्न की पीठ ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से कहा कि वह सूचित करें कि इस छात्रा को कब तक न्यायालय में पेश किया जा सकता है। अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस दल के साथ यह छात्रा शाहजहांपुर के रास्ते में है और अभी फतेहपुर सीकरी पहुंची है। अधिवक्ता ने कहा कि यदि न्यायालय प्राधिकारियों से उसे आज ही पेश करने के लिये कहेगा तो उसे ढाई घंटे में यहां लाया जा सकता है। अधिवक्ता का यह कथन सुनने के बाद पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस छात्रा को आज ही न्यायालय में पेश किया जाये। पीठ ने कहा कि वह अपने चैम्बर में इस छात्रा से बातचीत करना चाहती है और इसके बाद पीठ उचित आदेश देगी।
इस छात्रा के लापता होने और चिन्मयानंद द्वारा उत्पीड़न के आरोपों का वीडियो क्लिप सामने आने के बाद मंगलवार को शाहजहांपुर पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
इस बीच, बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि हम लड़की को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे। छात्रा के बयान के आधार पर कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि लड़की को दिल्ली लाने में करीब 2.5 घंटे लगेंगे।
न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वकील से कहा कि वह चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली महिला के ठिकाने की सटीक जानकारी दे।
न्यायालय ने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि महिला को अदालत में कब पेश किया जा सकता है? राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ को बताया कि महिला राजस्थान में मिली है और उसे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ले जाया जा रहा है। बता दें कि वकीलों के एक समूह ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को पत्र लिख कर इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया था जिसके बाद शीर्ष अदालत ने इसका स्वत: संज्ञान लिया था।