लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का कहकर सीमा हैदर की पड़ोसन बुरी फंस गई हैं। वायरल भाभी मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा हैदर कानूनी कार्रवाई करने वाली हैं। मिथिलेश भाटी का वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद हैदर के वकील ने पड़ोसी को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी “अपमानजनक” टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।

मिथिलेश भाटी ने मीडिया इंटरव्यू में सचिन को “झींगुर सा” और “लप्पू सा” कहा। इस इंटरव्यू के बाद मिथिलेश रातोंरात शहर में चर्चा का विषय बन गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। अब एपी सिंह इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

एपी सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी हर पति का अपमान है। “हमारे विविधतापूर्ण देश में, त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वकील ने कहा हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।”

मिथिलेश भाटी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। “मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुंह से निकल गए। हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लोग मुझे ‘लप्पी’ कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ‘लप्पी’ बन जाऊंगी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।”

क्या है सीमा हैदर की कहानी

सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है। जो भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ जुलाई 2023 में सीमा पार कर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी। सीमा-सचिन की प्रेम कहानी 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय शुरू हुई थी। दोनों पहली बार एक सप्ताह तक नेपाल के एक होटल में रूके थे। इसके बाद सीमा ने सचिन के खातिर अपना देश छोड़ दिया और अवैध रूप से भारत आ गई। वह पहले से शादीशुदा थी।

इसी बीच सचिन के पड़ोसी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। छोटी क्लिप में मिथिलेश भाटी ने सीमा-सचिन को फटकार लगाते हुए दावा किया कि सचिन में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके लिए सीमा भारत आ गई। सचिन के बारे में बात करते हुए उसकी पड़ोसी महिला भाटी ने लप्पू सा सचिन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसे अब यशराज मुहाटे ने एक ट्रैक में बदल दिया है। यशराज मुखाटे का यह ट्रैक एक घंटे के भीतर ही वायरल हो गया। अब देखना है कि आगे यह कहानी क्या मोड़ लेती है।

‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…’ क्या आपको पता है क्या होता है इसका सही मतलब?

लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…आपने भी सीमा-सचिन पर कमेंट करने वाली मिथिलेश भाटी की ये लाइनें शायद सुन ही ली होंगी। मिथिलेश भाटी ने इन्हीं लाइनों के जरिए सीमा-सचिन पर हमला बोला था। देखते ही देखते उनका ये वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, मिथिलेश भाटी सीमा-सचिन की पड़ोसी हैं। लोगों ने इन्हें वायरल भाभी का नाम दिया है। गौरतलब है कि सीमा-सचिन की लवस्टोरी पूरे देश में चर्चा का विषय है। मीडिया लगातार सीमा के इंटरव्यू ले रही है। इसी दौरान एक संस्थान ने सचिन के पड़ोस में रहने वाली महिला का इंटरव्यू लिया।

इस इंटरव्यू में मिथिलेश भाटी ने सचिन को झींगुर और लप्पू बताया। फिर क्या था भाटी के कमेंट करने के स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा। उनके अंदाज को लोगों ने पसंद किया औऱ फिर वे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। वे इतना वायरल हुईं कि तरह-तरह के मीम बनने लगे।

सीमा-सचिन के बारे में मिथिलेश भाटी ने क्या कहा था

सचिन..क्या है सचिन में..लप्पू सा सचिन है..वो झींगुर सा लड़का..बोलता वो है ना..ऐसा क्या है सचिन में..उससे प्यार करेगी सीमा।

क्या आपको पता है लप्पू और झींगुर का मतलब?

सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी का वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग सीमा को छोड़कर इनका इंटरव्यू लेने लगे। हाल ही में यूपी तक से बात करते हुए मिथिलेश भाटी ने बताया कि लप्पू और झींगुर का क्या मतलब होता है? मिथिलेश भाटी पहले झींगुर का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि जैसे बारिश के समय ज्यादा दिन तक कोई कपड़ा रखा रहता है तो उसमें कॉकरोच टाइप सफेद-सफेद लग जाता है वही झींगुर होता है। इसके बाद मिथिलेश ने लप्पू मतलब समझाया कि जो बंदा बोल नहीं पाता है। किसी बात का जवाब नहीं दे पाता है। जाहिर सी बात है सचिन बोल तो पाता नहीं है।