कोलकाता से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां ट्रक के सामने अचानक कार आकर रुकी, कार में 5 लोग बंदूक लेकर उतरे और फिर हथियार के बल पर लादा हुआ माल लूट लिया। इतना ही नहीं उनपर ट्रक ड्राइवर को भी लूटने का आरोप है। इसके बाद आऱोपी ट्रेक लेकर भी फरार हो गए।
5 लोग कार से आए और बंदूक के बल पर सब लूट ले गए
पीटीआई के अनुसार, कोलकाता में पांच हथियारबंद लोगों ने बंदूक दिखा कर एक ट्रक के चालक को लूटा और फिर उसका ट्रक लेकर भाग गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना रात करीब दो बजे यहां मणिकटला इलाके के पास काकुरगाछी मेन रोड ग पर हुई। अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रक ड्राइवर देवेंद्र चौबे ने दावा किया कि सामान उतारने के बाद वह मणिकटला मेन रोड से स्ट्रैंड रोड की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चालक ने आरोप लगाया कि पांच लोग जबरन उसके ट्रक के ‘केबिन’ में घुसे और उसके साथ मारपीट कर उसे ट्रक से बाहर धकेल दिया। इसके बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन, रुपये और ट्रक की चाबियां छीनीं लीं और ट्रक लेकर वहां से भाग गए।’’ उन्होंने आगे बताया कि घटना के दौरान चालक उस निजी कार का पंजीकरण नंबर नोट नहीं कर सका जिसमें हथियारबंद लोग आए थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं ताकि कार का पंजीकरण नंबर पता चल सके और ट्रक को किस तरफ ले जाया गया यह भी पता लगे। ट्रक के विवरण के अनुसार, वर्तमान मालिक द्वारा इसे खरीदने से पहले यह अन्य कई लोगों के पास भी रहा है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या कोई बकाया भुगतान तो नहीं है, जिसके कारण यह अपराध हुआ हो।’