पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। टीओआई के मुताबिक पीड़ित खिलाड़ी ने पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार (27 जून) की सुबह मोमिनपुर इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 वर्षीय खिलाड़ी के साथ तीन लड़कों ने कथित तौर पर पहले गाली-गलौज और फिर छेड़छाड़ की।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसके साथ युवकों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था, तब उसने पास खड़े एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मदद करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। पुलिसकर्मी ने तुरंत मदद करने के बजाय उसे पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। इसके बाद जब पीड़िता ने कोलकाता पुलिस के फेसबुक पेज पर अपनी दास्तां सुनाई तो पुलिस हरकत में आई। बाद में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और तीनों आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया।

बता दें कि 10 दिनों पहले ही कोलकाता में एक मॉडल के साथ भी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने छेड़छाड़ की थी। तब भी मॉडल को इंसाफ पाने के लिए अलग-अलग थानों के चक्कर काटने पड़े थे। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं कोलकाता पुलिस के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।

National Hindi News, 29 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्सर अपने स्कूटर से जा रही थी तभी तीनों आरोपी बीच में आ गए। हालांकि बॉक्सर ने दुर्घटना नहीं होने दी, लेकिन तीनों ने बस पकड़ने से पहले उसे गालियां दीं। इसके बाद वह बस के साथ-साथ स्कूटर से चल रही थी, तब युवकों ने फिर से उसे गालियां दीं। फिर डायमंड हार्बर रोड- रिमाउंट रोड ट्रैफिक सिग्नल पर युवक बस से उतरे और बॉक्सर को मारने की कोशिश की। इसी दौरान एक युवक ने उसका गला पकड़ लिया।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच को आगे बढ़ाया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 345 (छेड़छाड़), 506 (आपराधिक करतूत), 509 (महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़) और 114 (एक से अधिक लोगों के अपराध में शामिल होने) के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में राहुल शर्मा (20), एसके फिरोज (20) और वसीम खान (24) के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Bihar News Today, 29 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें