Hindi Crime News: केरल के कन्नूर से मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को अलग रह रही पत्नी को लौटाने की डेडलाइन पास आ रही थी। ऐसे में उन्हें लौटाने की बजाय उन्होंने उनकी हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्म हत्या कर ली।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कन्नूर जिले के पय्यानूर के रामंथली में हुई। जांचकर्ताओं को शक है कि कलाधरन नाम के आदमी और उसकी मां उषा ने बच्चों को दिए गए दूध में कीटनाशक मिला दिया था। कमरे से दूध और कीटनाशक वाली एक बोतल बरामद हुई है।
Bihar: सुबह दी धमकी, शाम को मार दी गोली; आरा में आपसी रंजिश में किशोर पर जानलेना हमला
रिपोर्ट के अनुसार कलाधरन और उसकी पत्नी नयनतारा अलग रह रहे थे। नयनतारा ने अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद एक कोर्ट ने कलाधरन को बच्चों को सौंपने का निर्देश दिया था। पुलिस ने ट्रांसफर में मदद के लिए पिछली रात उससे संपर्क किया था।
घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
UP Crime: तालीम के नाम पर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी मौलवी के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन
गौरतलब है कि इसी तरह के एक मामले में साल 2024 में बेंगलुरु की रहने वाली 39 वर्षीय महिला, सूचना सेठ, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थीं, को गोवा के एक लग्जरी होटल में अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सेठ ने अपने बेटे के शव को कार के बूट में रखे सूटकेस में पैक कर दिया था। मामले में उस वक्त अधिकारियों ने कहा था कि अपराध के मकसद फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन सेठ अपने पति वेंकट रमन के साथ चल रही तलाक की कार्यवाही से परेशान थीं, जो केरल के एक एआई डेवलपर हैं और उस वक्त में इंडोनेशिया में रहते थे।
