केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज्यपाल ने वीसी पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया और उन्हें अपराधी बता दिया। राज्यपाल ने कहा कि तीन साल पहले कन्नूर में 80वीं हिस्ट्री कांग्रेस मीट के दौरान उनके ऊपर हमले की कोशिश हुई थी।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के कन्नूर यूनिवर्सिटी के वीसी पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद माना जा रहा है कि केरल में राज्यपाल और सीपीआई-एम सरकार के बीच रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि वीसी गोपीनाथ रविंद्रन ने ही साल 2019 हिस्ट्री कांग्रेस मीटिंग के दौरान मेरे खिलाफ हमले की साजिश रची। आरिफ खान ने कहा कि वीसी ने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। इस दौरान मेरे ऊपर हमले की कोशिश हुई। राज्यपाल ने कहा “कन्नूर वीसी ने शालीनता की सभी हदें पार कर दी हैं।”
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा जब मैंने कन्नूर विश्वविद्यालय का दौरा किया तो उसने मुझ पर हमला करने की साजिश रची। मुझे बाद में उच्च अधिकारियों के सूत्रों से पता चला कि यह साजिश दिल्ली में बनाई गई थी। वह वीसी की तरह व्यवहार नहीं बल्कि एक पार्टी कैडर की तरह काम कर रहे हैं।” वह एक अपराधी है। वह राजनीतिक कारणों से वीसी के रूप में बैठे हैं।
राज्यपाल ने बताया कि मुझे वीसी द्वारा उस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जब मुझ पर हमला किया गया था तो उनका कर्तव्य क्या था? क्या उन्हें पुलिस को इसकी सूचना नहीं देनी चाहिए थी? लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बता दें कि, 80वीं हिस्ट्री कांग्रेस का इनॉगुरल सेशन उत्तरी केरल के कन्नूर में 29 दिसंबर 2019 को हुआ था। इसमें हिस्सा लेने पहुंचे राज्यपाल आरिफ खान को एक गुट का गुस्सा झेलना पड़ा था।
कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे लोगों और इरफान हबीब ने सिटीजनशिप एक्ट में सुधार को लेकर गवर्नर के साथ धक्का-मुक्की की थी। जिसके चलते आरिफ खान को अपनी स्पीच बीच में ही रोकनी पड़ी थी और फिर उन्हें मीटिंग भी छोड़नी पड़ी थी। राज्यपाल के मुताबिक, यह विरोध योजनाबद्ध तरीके से किया गया था; जिसे गोपीनाथ रविंद्रन ने सहज बनाया था।