Bengaluru Accident: बेंगलुरु में सोमवार को एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक बेकाबू एसयूवी (SUV) ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। एसयूवी पर बीजेपी विधायक का स्टीकर (BJP MLA Sticker) लगा हुआ था। एसयूवी कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए हैं। एसयूवी के ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ब्रेक लगाने के बजाय स्टॉप सिग्नल पर एक्सक्लेटर दब जाने के बाद वह एसयूवी कार पर से नियंत्रण खो बैठा।
स्टीकर बीजेपी विधायक की थी, SUV नहीं- पुलिस
एसयूवी कार पर भाजपा विधायक हरतालु हलप्पा (BJP MLA Hartalu Halappa) का स्टीकर लगा था, लेकिन वह उनका नहीं था। पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त विधायक भी कार में नहीं थे। पुलिस के मुताबिक एसयूवी कार विधायक की बेटी सुष्मिता हलप्पा के ससुर और सेवानिवृत्त वन अधिकारी रामू सुरेश की है। पुलिस गिरफ्त में 48 साल के ड्राइवर मोहन ने बताया कि वह रामू सुरेश के लिए काम करता है। पुलिस के मुताबिक वह नशे में नहीं था।
SUV हादसे में एक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत
मोहन ने कहा कि वह मेडिसिन की पढ़ाई कर रही और KIMS अस्पताल में काम करने वाली सुष्मिता हलप्पा को लेने जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने SUV पर नियंत्रण खो दिया और कई कारों से टकरा गए। एसयूवी ने दो स्कूटर सवार 60 साल के मजीद खान और 40 साल के अयप्पा को कुचल दिया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Social Media पर वायरल हो रहा हादसे का वीडियो
बेंगलुरु की भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगा था। ऐसे कई विजुअल्स में सड़क पर पड़ी दो बाइक, उनमें से एक के बगल में एक लाश और दुर्घटना के बाद सड़क पर फैले खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि एसयूवी हादसे में दो कार और तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। इस मामले में पुलिस जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।