Threat Call To Congress Rajyasbaha Candidate Mallikarjun Kharge Karnataka: कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार मल्लिकार्जु खड़गे को फोन पर धमकी दी गई है। इस मामले में अब केस भी दर्ज कराया गया है। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक बीते रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता खड़गे को घर के लैंडलाइन पर फोन कर धमकी दी गई। इसके अलावा खड़गे के बेटे को भी मोबाइल पर धमकी दिये जाने की बात सामने आ रही है। खड़गे के बेटे प्रियांक भी कांग्रेस के विधायक हैं।
प्रियांक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर फोन करने वाला शख्स हिंदी और अंग्रेजी में बात कर रहा था तथा उसने उनके पिता को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया। फोन करने वाले ने राज्यसभा चुनाव के बारे में बातचीत की और उनके पिता को धमकी दी। प्रियांक ने शिकायत में यह भी बताया कि रविवार की रात करीब डेढ़ बजे यह धमकी भरा फोन किया गया था।
इस मामले में प्रियांक ने Director-General of Police प्रवीण सूद के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई। पार्टी के पूर्व एमएलसी रमेश बाबू ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत की एक कॉपी भी मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।
आपको बता दें कि 77 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। साल 1972 से मल्ल्किार्जुन खड़गे कोई चुनाव नहीं हारे। लेकिन साल 2019 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उमेश जाधव ने कलबुर्गी से लोकसभा चुनाव हराया।
मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा यहां से जेडी (एस) के नेता एच डी देवेगौड़ा ने भी राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है जिन्हें कांग्रेस का समर्थन हासिल है। वहीं दूसरी दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों सीटों पर एर्ना कडाडी और अशोक गस्ती को चुनावी मैदान में उतारा है। कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटें खाली हैं, जिनके चुनाव के लिए राज्य के विधायक 19 जून को मतदान करेंगे।