Vikas Dubey Killed In Encounter: विकास दुबे के एनकाउंटर के दौरान पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अब सवाल भी उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जहां विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ वो सन्नाटे वाली जगह है। पुलिस कह रही है कि STF की गाड़ी पलट गई लेकिन गाड़ी के पलटने और घिसटने का कुछ खास निशान नहीं मिला है। एक न्यूज चैनल की गाड़ी उस वक्त उस काफिले में शामिल थी जिस काफिले की एक गाड़ी में विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था। लेकिन अचानक करीब 20 किलोमीटर दूर मीडिया की गाड़ी को रोक दिया गया औऱ फिर थोड़ी ही देर बाद विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर आ गई।

‘आज तक’ ने यह दावा किया है कि उनके पास इस बात का सबूत है कि रास्ते में जिस गाड़ी में विकास दुबे बैठा था और जो गाड़ी हादसे का शिकार होकर पलट गई दोनों गाड़ियां अलग हैं। तो सवाल यह उठ रहा है कि क्या कही रास्ते में रोक कर विकास दुबे को दूसरी गाड़ी में बैठाया गया था?

कहा जा रहा है कि कानपुर लाते वक्त विकास दुबे से रास्ते में पूछताछ हो रही थी और उसने पुलिस को बताया था कि कानपुर में उसे एक बड़े व्यवसायी से संरक्षण मिला हुआ था। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या विकास दुबे का मारे जाने के बाद कई सफेदपोश बच गए जिनके नाम का खुलासा विकास कर सकता था? बहरहाल इन सभी सवालों के जवाब अभी नहीं आए हैं और आधिकारिक तौर पर भी इसपर कुछ नहीं कहा गया है।

बहरहाल इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने जो थ्योरी दी है उसके मुताबिक विकास दुबे एक पुलिस वाले की पिस्टल छिनने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे वहां से भागने लगा।

विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर प्रशांत कुमार, यूपी एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि विकास को सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नहीं किया। उससे बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वो नहीं माना। विकास दुबे को पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली मारी। विकास दुबे को 4 गोलियां लगी थीं। 3 गोली सीने में लगी थी और एक हाथ में।

कार एक्सीडेंट में सिविल पुलिस के 4 कर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं, एक कांस्टेबल है और 2 एसटीएफ कमांडो। पुलिस के मुताबिक इन सभी को गंभीर चोटें आई हैं और इनका इलाज जारी है।

अब एनकाउंटर का ये मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। तहसीन पूनावाला की ओर से NHRC में एनकाउंटर को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के अलावा उसके पांच साथियों के मारे जाने की बात शामिल की गई है। साथ ही लिखा गया है कि विकास दुबे ने खुद सभी के सामने सरेंडर किया था।

इसके अलावा दावा किया गया है कि वीडियो फुटेज में विकास दुबे टाटा सफारी में बैठा हुआ दिख रहा है, जबकि जो गाड़ी पलटी है वो दूसरी है। ऐसे में इस एनकाउंटर और घटना पर शक पैदा होता है। ऐसे में इस मामले में जांच के लिए अपील की गई है।