हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या (Kamlesh Tiwari Murder Case) के सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है। यूपी पुलिस (UP Police) ने कई पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ नेपाल में भी तलाश की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों मोइनुद्दीन और अशफाक को यूपी के शाहजहांपुर में देखा गया था। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने दोनों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा है।

मददगार इनोवा ड्राइवर हिरासत मेंः दोनों के शाहजहांपुर में होने की सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कई होटलों, गेस्ट हाउस और मदरसों के मुसाफिरखाने छान मारे। फिलहाल एसटीएफ की टीम शहर में ही डेरा जमाए हुए है। पुलिस को सूचना मिली है कि ये संदिग्ध हत्यारे लखीमपुर से इनोवा बुक कराकर शाहजहांपुर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर होटल पैराडाइस में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध हत्यारे दिखाई दिए हैं। दोनों ने रेलवे स्टेशन पर इनोवा छोड़ दी और पैदल रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। एसटीएफ ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया।

‘किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता’: पुलिस ने कहा है कि किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आरोपियों की यूपी के अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात में भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा बिजनौर के मौलानाओं से भी पूछताछ जारी है। शुक्रवार को हुए इस मर्डर के सिलसिले में पुलिस की लगातार पूछताछ जारी है।

Hindi News Today, 21 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

कमलेश तिवारी को बीते दिनों लखनऊ में उनके घर पर बदमाशों ने चाकू से गोद डाला था। इसके बाद कथित तौर पर गोली भी चलाई गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद यूपी में बवाल मचा हुआ है। तिवारी के परिजनों ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और इस हत्याकांड को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिए जाने की बात कही।