कभी-कभी हंसी-मजाक जिंदगी पर भारी पड़ जाता है, लेकिन मजाक करने वाला उसे सिर्फ मजाक ही मानता है। वह अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। केरल की एक ऐसी ही घटना ने तीन लोगों की जान ले ली। खास बात यह है कि फेसबुक पर चैट के जरिए मजाक करने वाले तीनों लोग एक ही घर के थे। जब तक इसका पता चला, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
मामला केरल के कोल्लम जिले का है। एक दिन एक गांव में एक नवजात शिशु पत्तों के ढेर में मिला। लोगों ने उसे देखा तो अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो बच्चे की मां उसी जिले के कलुवाथुक्कुल गांव की रेशमा का पता चला। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि रेशमा का अनाडु नाम के एक फेसबुक फ्रेंड से अफेयर चल रहा है और उसके साथ भागने के लिए उसने बच्चे को बाग में मरने के लिए छोड़ दिया था। खास बात यह है कि जिस प्रेमी के साथ वह भागना चाहती थी, उससे वह कभी मिली नहीं थी। केवल फेसबुक पर ही उसका संपर्क था।
पुलिस के मुताबिक रेशमा का पति विदेश में रहता है। उसने अपने पति और अन्य रिश्तेदारों से भी अंत तक अपने प्रेगनेंट होने, बच्चा होने और उसको फेंक देने की बात छिपाए रखी। काम इतनी सफाई से की कि किसी को भनक तक नहीं लगी। जांच के दौरान रेशमा के फेसबुक ब्वॉयफ्रेंड के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने उसकी ननद आर्या और और उसकी भतीजी ग्रीश्मा को बुलाया। दरअसल रेशमा ने कई फेसबुक अकाउंट्स बना रखे थे। इनमें से एक अकाउंट को चलाने के लिए वह जिस सिम का यूज कर रही थी, वह आर्या के नाम पर था। इससे पहले कि पुलिस मामले में किसी नतीजे तक पहुंचती, उसके पहले ही आर्या और ग्रीश्मा ने पास की नदी में कूदकर जान दे दी। इससे मामला और गंभीर तथा जटिल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने ग्रीश्मा के एक बॉयफ्रेंड को पकड़ा। उसने पूछताछ के दौरान जो खुलासा किया, वह हैरान कर देने वाला था। उसने पुलिस को बताया कि ग्रीश्मा और आर्या ने मिलकर रेशमा के साथ एक मजाक प्लान किया था। उन दोनों ने फेसबुक पर अनाडु नाम से एक प्रोफाइल बनाई और रेशमा के साथ प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगीं। ग्रीश्मा के ब्वॉयफ्रेंड के मुताबिक उसने यह बात खुद बताई थी।
पुलिस का यह भी कहना है कि आर्या ने सुसाइड से पहले अपनी सास को पूरी बात बताई थी। इस बीच रेशमा का विदेश में रहने वाला पति उसकी गिरफ्तारी के बारे में सुनकर वापस आ चुका है। मीडिया के साथ बातचीत में उसने कहा कि अगर उसे यह बात किसी ने बताई होती तो वह यह सब रोक सकता था। नवजात समेत तीन मौतों के बाद झूठे प्रेम की गिरफ्ता में आई रेशमा न्यायिक हिरासत में है। पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में लगी है।