जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने गजब की दिलेरी दिखाई है। यहां ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को दबोच लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। इस कामयाबी पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल व डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए इनाम की घोषणा की है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने स्थानीय अधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस गिरफ्तार किये गए दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, भारी हथियारों की बरामदगी से साफ जाहिर है कि आतंकी हमले की फिराक में थे। यह दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और इनके पास से भारी हथियार बरामद किये गए हैं।

आतंकियों के पास से बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल शामिल हैं। एडीजीपी जम्मू ने बताया है कि आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि आतंकियों को दबोचकर पुलिस को सौंपने वाले ग्रामीणों के लिए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

एडीजीपी जम्मू ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन को रियासी के तुकसन गांव से पकड़ा गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सूचना देते हुए बताया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले के तुकसान गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ने वाले बहादुर ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

गौरतलब है कि, एक जुलाई को ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से भी हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की थी।

इस मामले में पहला आतंकी सनत नगर चौक-रंगरेथ रोड में नाके पर चेकिंग के दौरान जबकि दूसरा पंपोर इलाके से पकड़ा गया था। पहले आतंकी के पास एक पिस्तौल और कुछ गोलियां, जबकि दूसरे के पास से तीन पिस्तौल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुए थे।