Jharkhand Crime News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में कथित तौर पर रेप के आरोपी शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां एक 56 साल के आदमी पर मानसिक रूप से बीमार महिला से रेप का आरोप था।

शौच के लिए निकला था आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार इस बात से नाराज लोगों ने कथित तौर पर पहले उसे नंगे बदन चप्पलों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया और पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना शुक्रवार रात सोनुआ पुलिस स्टेशन के तहत देवमबीर गांव में हुई, जब वह आदमी अपने घर से बाहर शौच के लिए निकला था।

सोनुआ पुलिस स्टेशन की ऑफिसर-इन-चार्ज शशिबाला भेंगरा ने PTI को बताया, “गांव के टेपसाई टोला के रहने वाले साइमन तिर्की को कथित तौर पर इलाके में नंगा घुमाया गया और एक कमरे में बंद करके लाठियों से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।”

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि शव शनिवार को कमरे से बरामद किया गया और चाईबासा के सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा, “आरोप है कि उस आदमी ने गांव की एक मानसिक रूप से बीमार महिला का रेप किया था, जिससे उसके परिवार वाले गुस्से में थे और उन्होंने उस आदमी को पीट दिया।”

MP में डबल मर्डर, तीन भाइयों को दुकान से खींचकर निकाला, तलवारों-कुल्हाड़ियों से किया हमला, भयावह वीडियो आया सामने

चक्रधरपुर सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) शिवम प्रकाश ने PTI को बताया कि पुलिस ने आदमी पर हमला करने में शामिल दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

SDPO ने कहा, “मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर हमने हत्या का मामला दर्ज किया है। मानसिक रूप से बीमार महिला के रिश्तेदारों ने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उस आदमी ने उसका रेप किया था। हम घटना की जांच कर रहे हैं।”