गुजरात के राजकोट में 39 साल के एक शख्स ने जुए में 78 लाख रुपए गंवाने के चलते कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के मुताबिक क्रुणाल मेहता नाम के इस शख्स ने ऑनलाइन पोकर गेम (Online Poker Game) खेलते वक्त ये राशि गंवाई। मोटी रकम गंवाने के चलते वह निराश था। इसी के चलते उसने जिले के मोटा मावा इलाके में कुएं में कूदकर जान दे दी। वह अक्सर रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर इस तरह के गेम्स में पैसे लगाता था।
कुएं में तैर रहा था शवः राजकोट तालुका पुलिस थाने में पदस्थ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्रुणाल ने बुधवार को कुएं में छलांग लगाई थी, गुरुवार (3 अक्टूबर) को उसका शव कुएं में तैरता दिखा। पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम वंजारा ने कहा, ‘हमारी जांच में खुलासा हुआ है कि उसने यह कदम जुए में करीब 78 लाख रुपए गंवाने के बाद उठाया। वह मोबाइल फोन से इस गेम को खेलता था।’
आईटी कंपनी में जॉब करता था मृतकः उन्होंने कहा, ‘हमें उसके घर से बरामद हुए फोन में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसके मुताबिक उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से 78 लाख रुपए उधार लिए थे, इस पैसे को उसने मोबाइल पर पोकरबाजी (PokerBaazi) में लगा दिया।’ आईटी कंपनी में जॉब (IT Job) करने वाला यह शख्स अक्सर उधार पैसे लेकर पोकर खेलता था।
https://youtu.be/0uN-9rAt-NY
साइबर सेल कर रही जांचः वंजारा ने कहा, ‘क्रुणाल ने मोबाइल गेमिंग ऐप पर अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की थीं। मेहता की मौत के बाद उनके भाई को बैंक ट्रांजैक्शन्स की डिटेल के साथ एक ई-मेल मिला। इसमें उसके अकाउंट से लगातार गेम हारने के चलते कटी रकम की जानकारी थी। पुलिस की साइबर सेल भी इस मामले की जांच कर रही है।’