Ott और Web Series में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स की अश्लील वीडियो बनाकर गंदे वेबसाइटों पर अपलोड करने का मामला उजागर हुआ है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। लड़कियों के अश्लील वीडियो गंदे वेबसाइट पर डालने के इस खेल के पीछे एक बड़े गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। इस गिरोह ने अब तक 5 मॉडल्स के साथ ऐसा धोखा किया है। इन्हीं में से एक मॉडल ने साइबर सेल से इस बात की शिकायत की जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
अपनी शिकायत में इस मॉडल ने कहा था कि खुद को मुंबई में बड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताकर बिजेंद्र नाम के एक शख्स ने उन्हें दिसंबर 2019 में एरोड्रम रोड स्थित एक फार्म हाउस पर बुलाया था। मॉडल का आरोप है कि ‘ब्रिजेंद्र ने उसे एक बोल्ड मूवी सीरीज में काम दिलवाने का बोलकर कुछ बोल्ड सीन शूट किए। उसने कहा कि इसमें से अश्लील कंटेंट हटाकर कुछ ही सीन रखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, लेकिन फिल्म को बिना एडिट किए पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया।’
अश्लील वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड किये जाने की जानकारी मॉडल को अपने एक रिश्तेदार के जरिए मिली। मॉडल का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में बिजेंद्र से संपर्क किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद मॉडल ने फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें दो आरोपियों को अभी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि मॉडल युवती ने बोल्ड फिल्म बनाकर इंटरनेट पर पॉर्न साइट पर अपलोड करने की शिकायत 25 जुलाई को की। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की ये एक बड़ा गिरोह है जो युवतियों को इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का झांसा देकर अश्लील फिल्में बनाता है।
कहा जा रहा है कि इस गिरोह का कनेक्शन मुंबई से भी है। शूटिंग पूरी होने के बाद आरोपियों ने पैसे के लालच में वीडियो को मुंबई में बैठे अशोक पांडेय को बेच दिया। अशोक अश्लील फिल्मों का धंधा करता है और उसने मॉडल की वीडियो गंदे साइट पर अपलोड कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।