मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां भाजपा नेता देवेंद्र इनानी ने अपनी दिवंगत मां और तीन अन्य रिश्तेदारों की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए अपने परिवार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। तभी रास्ते में ट्रेन के अंदर एक चोर उनकी मां की अस्थियां चुराकर भागने की कोशिश करने लगा हालांकि वह कामयाब नहीं हो सका क्योंकि नेताजी ने उसके चोरी के प्रयास को विफल कर दिया। घटना 21 जुलाई की की है। आटे में जहर मिलाकर पूरे ससुराल वालों को साइलेंट ‘मौत’ देने की प्लानिंग, सीधी सादी बहू मालती की जहरीली रोटी खिलाने की कहानी?

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता ने हरिद्वार के लिए ट्रेन टिकट लगभग एक महीने पहले बुक किए गए थे। नेता जी की मां रामकन्या इनानी का 8 अप्रैल को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इनानी और उनके परिवार के आठ सदस्य 20 जुलाई की रात को इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। सुबह करीब 4 बजे, मुरैना और आगरा कैंट स्टेशनों के बीच एक शख्स बगल के एस-4 से उनके एस-2 कोच में दाखिल हुआ और राख से भरा कलश वाला बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इतने में बीजेपी नेता जाग गए और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इनानी ने कहा कि बैग में उनकी मां और तीन अन्य रिश्तेदारों की राख के कलश थे।

इसके बाद यात्री एकत्र हो गए और आरोपी की पिटाई कर दी। तलाशी के दौरान उन्हें शौचालय में दो खाली पर्स मिले। उसी समय एक यात्री को पता चला कि उसका मोबाइल फोन गायब है, जिसे शायद ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। आरोपी को ग्वालियर का निवासी बताया जा रहा है, जिसे आगरा कैंट में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया। पुलिस उसकी पहचान और पिछले आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

इनानी ने कहा, “अधिकतर यात्रियों को यात्रा पूरी करनी थी, इसलिए जिस शख्स का मोबाइल फोन खो गया था, वह वहीं रुक गया और उसने एफआईआर दर्ज कराई।” इनानी और उनका परिवार सोमवार को हरिद्वार पहुंचे और मंगलवार को संस्कार किया। घटना का एक वीडियो भी मंगलवार को सामने आया, जिसमें आरोपियों को इनानी और अन्य यात्रियों की हिरासत में देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है कि शख्स पेशवर चोर है या क्या मामला है।