Indian Sikh Family Murder: कैलिफोर्निया में एक भारतीय सिख परिवार के अपहरण और हत्या के आरोपी व्यक्ति के बारे में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक जानकारी सामने आई है कि 17 साल पहले भी इस आरोपी ने एक परिवार को अपना शिकार बनाया था। उस घटना में आरोपी ने बंदूक की नोंक पर लूट लिया था जिसके लिए उसे सजा भी सुनाई गई थी।
सिख परिवार का पूर्व कर्मचारी था आरोपी
आपको बता दें कि, आरोपी जीसस मैनुअल सालगाडो पर एक भारतीय सिख परिवार के अपहरण और हत्या के आरोप है। जिसके बारे में मृतकों के रिश्तेदार ने मीडिया को बताया था कि वह कभी इस परिवार के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में काम करता था और लंबे समय से विवाद जारी था। इस घटना में मृतकों के रिश्तेदार ने यह भी कहा था कि नौकरी छोड़ने के करीब साल भर बाद आरोपी मैनुअल सालगाडो ने परिवार को कई सारे ईमेल और संदेश भेजे थे। भारतीय सिख परिवार को कैलिफोर्निया के मर्सिड शहर में किडनैप किया गया था और दो दिन बाद आठ माह की बच्ची समेत चार सदस्यों के शव खाली पड़े बाग में मिले थे।
पीड़ित मां-बेटी ने बयां किया दर्द
द लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में एक मां और बेटी ने अपनी आपबीती साझा की है। मां-बेटी ने अपने कड़वे अनुभव को साझा करते हुए बताया कि मैनुअल सालगाडो ने उन्हें 2005 में बंदूक की नोक पर लूट लिया था। यह घटना करीब 17 साल पहले की है लेकिन मां-बेटी दोनों में वह डर आज भी कायम है।
साल 2005 में आरोपी ने की थी लूट
रिपोर्ट में कैथी नाम की एक महिला और उनकी बेटी कैटरीना ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि मैनुअल सालगाडो ने उन्हें 19 दिसंबर, 2005 को उनके गैरेज में बंदूक की नोक पर लूट लिया था। कैटरीना ने कहा कि उन्होंने जब सिख परिवार की हत्या की खबर सुनी तो उनका दिल टूट गया और उन्हें वह सब याद गया जिसे उन्होंने करीब 17 साल पहले महसूस किया था।
आरोपी सालडागो को हुई थी 10 साल की सजा
कैथी ने बताया कि आरोपी सालगाडो ने सबसे पहले उनके पति के कनपटी पर बंदूक सटाई और फिर उसने नकदी और गहने की मांग रखी थी। जब उसे परिवार ने सब कुछ सौंप दिया तो वह गराज से भाग निकला था। बाद में सालगाडो को पकड़ा गया और करीब 10 साल की सजा सुनाई गई थी।
